क्रेडिट कार्ड क्या होता है? what is credit card in Hindi -
क्रेडिट कार्ड का अर्थ है - उधारी खाता । यह एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड होता है। इसे एक स्पेशल पेमेंट सिस्टम के लिए bank ग्राहकों को जारी किया जाता है ।
क्रेडिट कार्ड की मदद से कोई भी ग्राहक वस्तुओ या सेवाओं को खरीद सकते हैं और उसका भुकतान बाद में कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से आप एक सिमित दायरे तक अपनी जरूरतों को पुरा कर सकते हैं।
इसप्रकार ,जिनके पास क्रेडिट कार्ड (Credit card) है,वे बिना किसी खास परेशानी के bank balance न होने के बावजूद अपनी जरूरतों को पुरा कर सकते हैं। फिर भी क्रेडिट कार्ड का प्रयोग विषम से विषम परिस्थितियों मे ही करना चाहिए।नही तो भविष्य में आपके लिए tension बढ़ सकता है।
क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
- क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार के होते हैं-
- सामान्य क्रेडिट कार्ड
- फीचर्ड क्रेडिट कार्ड
- बिजिनेस क्रेडिट कार्ड
- स्पेशल क्रेडिट कार्ड
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है? What is difference between credit card and debit card -
क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिच सबसे बड़ा अंतर यही है कि ज़ब आप डेबिट कार्ड का उपयोग करतें हैं,तो पैसे सीधे आपके बैंक एकाउंट से कटते हैं। लेकिन ज़ब क्रेडिट कार्ड का उपयोग करतें हैं तो ये पैसे आपके प्री -अप्रूवल लिमिट से कटते हैं।
क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
क्रेडिट कार्ड का एक ये फायदा है कि कम बैलेंस की स्थिति में भी पेमेंट की सुविधा आसान हो जाति है।आपको कई ब्याज मुक्त क्रेडिट का भी फायदा मिलता है। इसके साथ ही आपको कैशबैक और डिस्काउंट का भी फायदा मिलता है।
क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं?
क्रेडिट का उपयोग करने पर आपको अपने बैंक को एक शुल्क ब्याज के रूप में भरना पड़ता है।जबकि डेबिट कार्ड से ऐसा नही होता है,क्यूकी वहां बैंक से कोई उधार नही ली जाती है ।
बहुत से लोगो के पास कई बैंक के क्रेडिट कार्ड होते हैं।और उनको सभी के पेमेंट की आख़री तारीख को याद रखना चुनौतिपूर्ण होता है और आपकी गिनती डिफाल्टर के रूप मे हो सकती है ।ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपको कर्ज के भारी जाल में फंसा सकता है और इससे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी प्रभावित होता है ।क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए आपको करीब 60 दिन का समय मिलता है ।
क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है?
सामान्य तौर पर क्रेडिट कार्ड पर 2.5% से 3.5% ब्याज दर प्रति माह लगता है।लेकिन यह अलग अलग बैंको में अलग भी होता है ।
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या होना चाहिए?
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक खाते के साथ ही आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड और पासपोर्ट आदि डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौनसा होता है?
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए ।क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास आय का एक नियमित साधन होना अनिवार्य है और आपकी कोई बुरी credit history नही होनी चाहिए।
Credit card के लिए कुछ विकल्प निम्न हैं-
- Axis Bank Credit Card
- Amazon Pay Later
- ICICI bank lifetime free credit card
- HDFC Bank Credit Card
- BPCL SBI credit card OCTANE
- SBI Simply credit card
- Citi Premier Miles Credit card
- SBI Elite Credit Card
- YES FIRST Prefered Credit Card
क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास जिस बैंक का खाता है उसके website पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं।उसके बाद आपके बैंक के प्रतिनिधि कॉल करेंगे और कुछ जरूरी जानकारी मांगेंगे ।इसके बाद बैंक आपका आवेदन स्वीकार कर लेगा और कुछ दिनों बाद आपको सूचित करेगा। अगर आवेदन अस्वीकार होगा तो बैंक उसका करण बताएगी ।
HDFC Credit card के लिए कैसे apply करे -
HDFC भारत की सबसे बड़ी निजी बैंको में से एक है। यह बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स को जारी करती है जैसे- HDFC Regalia card, HDFC Diners Club card, HDFC Platinum Times card, HDFC Titanium Times card, HDFC Teachers Platinum Credit card, और साथ ही ग्राहकों को कई सारे छूट भी देती है।
इसकेलिए आवेदन करने का तरीका निम्न है -
- सबसे पहले https://www.hdfcbank.com/पर जाये,
- फिर online आवेदन पर क्लिक करे ।
- यहाँ आपको otp के लिए मोबाइल नंबर मांगा जायेगा।
- Otp आने के बाद उसे भरे और proceed पर क्लिक करे।
- इसकेबाद,व्यवसाय,आय,पता,जैसी जानकारी मांगी जाएगी।
- यदि आपके पास पहले से कोई credit card है तो बताये।
- captcha कोड डाले और proceed पर क्लिक करे।
- आप अपनी जरूरतों के अनुसार कार्ड की सूची से चयन कर सकते है ।
- सलेक्ट करे और proceed करे।
- आगे सही विवरण भरे और उसे submit करे ।
- इसकेबाद,बैंक यह जाँच करेगा कि आप credit card का लाभ ले सकते हैं या नही।
- यदि आपने मानदंडो को पुरा किया है तो आपके पास बैंक से call आएगा ।
- इसकेबाद बैंक से एक प्रतिनिधि आपके घर दस्तावेज लेने आएगा।
- आवेदन स्वीकृत होने के बाद,एक सप्ताह के भीतर credit card आपके पते पर पहुंच जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें