भारतीय रिजर्व बैंक ने 1 दिसम्बर 2022 को अपनी डिजिटल रूपया लॉंच करने की घोषणा किया और केंद्रीय बैंक ने हाल ही मे अपने डिजिटल रुपये के लिये पायलट लॉंच किया है -भारत की अपनी डिजिटल मुद्रा
(BBDC) केंद्रीय बैंक द्वारा डिजिटल रूप मे जारी एक कानूनी निविदा है।
इसका उपयोग हम कागजी मुद्रा या सिक्के की तरह ही एक व्यक्ति से व्यक्ति या व्यक्ति से व्यापारी को भुगतान कर सकते है ।
डिजिटल रुपये को कैसे समझगे ?
आपकों डिजिटल रुपये को समझने मे काफी दिक्कत हो रही होगी क्यूकी यह हम सब के लिये एक नयी चीज है और अभी तक हमने ऐसे किसी रुपये के बारे मे नही सुना था ।लेकिन मै यहा आपकों डिजिटल रुपये को बहुत ही आसान शब्दों मे समझाऊंगा तो चलिए इसे समझते है,सरल शब्दों मे कहे तो डिजिटल रुपया एक बैंक नोट या सिक्के के समान है जिसका हम अपनी दैनिक जरूरतों के लिये करते हैं बस फर्क इतना है कि नोट या सिक्के भौतिक रूप मे हमारे पास होते हैं और डिजिटल रुपया डिजिटल रूप मे हमारे पास होगा ।
डिजिटल रुपये का उपयोग कैसे करेंगे ?
डिजिटल रुपये को जानने के बाद आपके मन मे यह सवाल आएगा कि डिजिटल रुपये का उपयोग कैसे करेंगे? ,चलिए इसके बारे मे भी समझ लेते हैं ,
रिजर्व बैंक ने खुदरा डिजिटल रुपये के चरण वार पायलट लॉंच के लिये आठ बैंको को चुना है - सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ,ICICI bank, YES Bank, और IDFC Fisrt Bank, ये चार बैंक पायलट कार्यक्रम के पहले चरण मे भाग लेंगे ।
जबकि Bank Of Baroda, Union bank of India, HDFC Bank, और Kotak mahindra bank पायलट कार्यक्रम के दूसरे चरण मे भाग लेंगे ।
डिजिटल रुपये की कीमत क्या है?
अभीतक आपने डिजिटल रुपये के बारे मे काफी कुछ जानकारी ले लिया है और अब आप सोचेंगे कि आखिर डिजिटल रुपये की कीमत क्या होगी? ,आइये आपकों बता देता हु ,डिजिटल रुपये उसी मूल्यवर्ग में जारी किया गया है, जो वर्तमान मे कागजी मुद्रा और सिक्कों का है ।
डिजिटल रुपये का उपयोग कौन-कौन और कैसे कर सकते हैं?
अभी तक डिजिटल रुपये के बारे मे जानने के बाद अब आप सोच रहे होंगे कि इसका उपयोग कैसे किया जायेगा तो इसे भी जान लीजिये ,वर्तमान मे ग्राहक पायलट कार्यक्रम मे भाग लेने वाले बैंको द्वारा जारी किये गये डिजिटल वॉलेट के मदद से आप अपनी खरीदारी कर सकते हैं और भुगतान कर सकते है ।
डिजिटल वॉलेट को Android smartphone मे save किया जा सकता है।वर्तमान मे मुंबई ,नई दिल्ली,बेंगलुरु और भुवनेश्वर मे चुनिंदा स्थानों मे यह सुविधा शुरु की गयी है ।
डिजिटल रुपये के फायदे और विशेषताएँ क्या है?
सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) सभी पहलुओं मे crypto currency से अलग है ।CBDC के उल्लेखनीय लाभो मे से एक यह है कि, सरकारी निकाय और अन्य कंपनियां डिजिटल रुपये को कानूनी निविदा ,भुगतान के साधन,सुरक्षित जमा आदि के रूप मे स्वीकार करतें हैँ ।
डिजिटल रुपये के कुछ और फायदे -
▪️ आप डिजिटल मानी को कैश या बैंक मानी मे आसानी से बदल सकते हैं।
▪️ आप बैंक खाता न होने पर भी इसका उपयोग कर सकते हैं।
▪️ इसे फाड़कर,जलाकर या किसी अन्य भौतिक विधि से नष्ट नही किया जा सकता है।
▪️ e- रुपये की जगह कोई अन्य पैसे का डिजिटल रूप नही ले सकता है।
▪️ डिजिटल मानी ,कागजी मुद्रा के बराबर है ।
▪️ डिजिटल रुपया केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा शासित है।
भारत मे लॉंच होने वाला डिजिटल रुपया कितने प्रकार का है?
रिजर्व बैंक के अनुसार ,भारत मे लॉंच होने वाला डिजिटल रुपया दो प्रकार का है, पहला- खुदरा या सामान्य उद्देश्य (CBDC- R) और थोक (CBDC -W) ,गैर-वित्तिय् उपभोगता,निजी क्षेत्र ,व्यवसायी आदि CBDC-R का उपयोग कर सकते हैं,जबकि CBDC-W का उपयोग चुनिंदा वित्तीय संस्थानों जैसे- इंटरबैंक ट्रांसफर तक सिमित है ।
बार -बार पूछे जाने वाले प्रश्न:-
▪️ डिजिटल रुपया क्या है?
डिजिटल रुपया कागजी मुद्रा का एक electronic रूप है ।
▪️ डिजिटल रुपया कहाँ से खरीद सकते हैं?
रिजर्व बैंक ने. जिन बैंको को लाइसेंस दिया है उनसे आप डिजिटल रुपया खरीद सकते है।
▪️ डिजिटल रुपया और UPI मे क्या अंतर है?
UPI एक ऐसा interface है जहाँ आप अपने भौतिक पैसो का लेन देन कर सकते हैं,जबकि डिजिटल पैसा कागजी मुद्रा का दूसरा रूप है जिसे बैंक खाते से निकाला जा सकता है।
▪️ क्या मै डिजिटल रुपये का उपयोग कर खरीदारी कर सकता हूँ?
हाँ, आप फिजिटल मुद्रा का उपयोग कर खरीदारी कर सकते हैं।
▪️ डिजिटल रुपया क्रिप्टोकरेंसी से अलग कैसे है?
क्रिप्टोकरेंसी और डिजिटल रुपया दो अलग-अलग चीजे हैं और किसी भी तरह से एक दूसरे से जुड़ी नही है ।
क्रिप्टो ब्लॉकचेन् पर आधारित है जबकि डिजिटल रुपया सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) है।
इसे लॉंच करने के पीछे प्राथमिक विचार अंततः बाजार से नकद के. पैसे को ख़त्म करना है ।