कौन है दिगम्बर झाँ?
दिगम्बर झा जो की share समय चर्चा का विषय बने हुए है उन्होंने बताया कि वे बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले है ।वे 1997 मे बिहार से दिल्ली आ गये और यही पर पान,गुटखा और बीड़ी बेचने का काम करने लगे ,अब वे चय भी पिलाते हैं ।
कैसे मैनेज हो पायेगा 3.25 लाख किराया?
ज़ब कुछ चैनल वालो ने दिगम्बर झा से पूछा कि कैसे दे पाएंगे 3.25 लाख किराया ? तब दिगम्बर झा ने बताया कि ज़ब दूसरे आदमी ने 3.10 लाख की बोली लगायी तो मेरा बेटा भी आगे बोली लगा दिया ,सोनू से बात करने पर उन्होंने अपना प्लान खुलकर नही बताया सिर्फ इतना बोले कि दुकान खुलने दीजिये फिर सब कुछ क्लियर हो जायेगा ।
खोखे का 3.25 लाख किराया - खोखा है या शोरूम?
नॉएडा के सेक्टर 18 मे आपकों बता दे कि बीते कुछ सालो मे काफी डेवलपमेंट हुआ है जिसके चलते यहा प्रॉफिट भी कई गुना बढ़ गया है, यहा बहुत सी कंपनियां अपना प्लांट स्थापित कर रही है और इसी वजह से यहा की प्रॉपर्टी के दाम आसमान छु रहे हैं ।
आपकों बता दे की जिन 10 खोखे की नीलामी हुई है उनका बेस प्राइस 27 हजार तय किया गया था और फिर धीरे - धीरे बोली आगे बढ़ती गयी और 3 लाख 25 हजार तक पहुंच गयी ।
Noida के सेक्टर-18 के खोखे की नीलामी -
नॉएडा के मेट्रो स्टेशन से उतरते ही आपकों नारंगी रंग मे एक खोखा दिखाई देगा जिसकी नीलामी मे बोली 3 लाख 25 हजार लगी है ,आपकों बता दे कि सेक्टर -18 मे बने 10 नये कियोस्क की नीलामी कराई गयी जिसमे K-3 की बोली 3.25 लाख लगी जो चर्चा का विषय बना हुआ है पूरे देश मे ,सोनू झा ने इसकी बोली जीती है और आपकों बता दे की सोनू ने 14 महीने का किराया एडवांस मे जमा कर दिया है और नॉएडा अथॉरिटी ने अलॉटमेंट कर दिया है ,इसके अलावा k-8 की बोली 1 लाख 93 हजार लगी ,k-7 की बोली 1 लाख 56 हजार लगी ,k -16 की बोली 71 हजार लगी और k -9 की बोली 63 हजार लगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें