सोमवार, 23 जनवरी 2023

Adhar Pan Link,आधार कार्ड से पैन कार्ड को कैसे जोड़े

हाल ही  मे आयकर विभाग ने आधार और पैन को जोड़ने के लिये कहा है और इसके लिये आयकर विभाग ने कई बार तारीख तय किया और उसे आगे भी बढ़ाता रहा है ।

Aadhar -PAN  link :- आयकर विभाग ने हाल ही मे ये सख्त निर्देश दिये है कि सभी लोग जल्द से जल्द आधार को अपने पैन कार्ड से जोड़ ले अन्यथा उनको कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
आपकों बता दू कि आयकर विभाग पहले भी कई बार आधार -पैन लिंक करने. के लिये बोला और उसकी अवधी को भी बढ़ाता रहा फिर भी बहुत लोगो ने अभी तक अपना आधार पैन लिंक नही कराया है ,इसी वजह से इस बार आयकर विभाग बहुत सख्त है ।

आधार-पैन लिंक करने की अंतिम तारीख कबतक है? 

 आयकर विभाग ने सख्ती से कहा है की वे लोग जिनका आधार पैन लिंक अभी तक नही हुआ है, वे मार्च 2023 तक हर हाल मे लिंक करा ले नही तो 1 अप्रेल 2023 से ऐसे सभी कार्ड निरस्त कर दिये जाएंगे जो आधार से लिंक नही होंगे और उसके बाद उनलोगो को कई चीजों मे दिक्कत करना पड़ सकता है जैसे लोन ,क्रेडिट कार्ड, तथा अन्य बैंकिंग कार्यो मे भी दिक्कत होगी।

आधार को पैन से लिंक कैसे करे ?

आपकों आधार पैन लिंक से जुड़ी अधिक जानकारी चाहिए तो आप आयकर विभाग की website -https: //eportal.incometax.gov.in /iec/foservicelogin/bl-link-aadhar
पर जाके जानकारी ले सकते है ,यहा आयकर विभाग ने स्पष्ट रूप से लिखा है कि ऐसे जितने भी पैन कार्ड जो 1 जुलाई 2017 के बाद बने है वे पैन कार्ड  1मार्च 2022 तक लिंक किये जाने थे और उसके लिये आयकर विभाग ने समय समय पर तारीख जारी किया और उसे बढ़ाता रहा फिर भी बहुत लोग अभी भी आधार पैन लिंक नही कराये है इसीलिए इसबार आयकर विभाग सख्त होते हुए यह निर्देश दिया है कि  31-3-2023 तक जो पैन आधार से लिंक नही हुए होंगे वे 1-4-2023 से निरस्त कर दिये जाएंगे ।

आधार पैन लिंक करने का आसान तरीका क्या है?

आधार पैन लिंक करने के लिये आपकों एक आसान तरीका बता देता हुं जहाँ से आप आसानी से आधार पैन लिंक कर सकते है ।इसके लिये आपकों आयकर विभाग की efiling site - www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाये वहा बाई तरफ टेबल मे क्विक लिंक दिया गया है, इसमे जाकर लिंक आधार पर क्लिक करे ,उसके बाद एक नय पेज खुल जायेगा ,यहा आपकों अपना पैन नंबर और आधार नंबर भरना है उसके बाद विभाग द्वारा आपकी की डिटेल्स जैसे नाम,जन्मतिथि ,पता मैच किया जायेगा ,सब डिटेल्स मैच होने के बाद आपके नंबर पर एक OTP  आएगा जिसे आप भर कर अपना आधार पैन जोड़ सकते है ।

मोबाइल से पैन को आधार से कैसे जोड़े?how to link pan with adhar using mobile?
 
जो टैक्सपैयर्स अपना पैन आधार से mobile के द्वारा जोड़ना चाहते है, वे अपने रजिस्टर्ड mobile number से मेसेज के जरिये link कर सकते है ,इसका फार्मेट है-
UIDPAN<space><adhar number><space><pan number> फिर इसे 567678 या 56161 पर भेज दे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SCO क्या है? SCO in Hindi

SCO  ka Kya  Hai?  SCO ka full form Kya h?  SCO (Shanghai Cooperation Organization) की स्थापना साल 1996 में 'शंघाई फाइव'...