रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनो के बजाय अश्लील क्लिप चली,जो करीब 3 मिनट तक चलती रही ।इस बिच कई यात्रियों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।
क्या है इस घटना का सच?
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर एक पोर्न क्लिप चलने का मामला सामने आया है।इसके बाद से ही रेलवे अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है ।लोगो की माने तो रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन के एक प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनो की वजय अश्लील क्लिप चला,जो करीब 3 मिनट तक चलती रही ।इसी बिच बहुत से यात्रियों ने इसे अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया ।प्लेटफार्म पर मौजूद कई लोगो ने इसका विरोध किया और रेलवे के अधिकारियों को इसकी शिकायत की,तब रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत ही फुटेज को बंद करवाया,लेकिन लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर share किये हुए क्लिप वायरल हो गये । इसके बाद से ही लोगो में काफी गुस्सा भी है और लोग नितीश कुमार और रेलवे विभाग पर सवाल उठा रहे है।
इससे पहले भी ऐसी घटनायें हो चुकी हैं-
पटना रेलवे स्टेशन की घटना पहली बार नही हुई है ,इसके पहले नवी मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल पर एक मामला सामने आया था।वहां मौजूद स्क्रीन पर गाली लिख दिया गया था। इसी साल के मार्च में ज़ूम कॉल पर मीटिंग के दौरान एक user ने पोर्न तस्वीर शेयर कर दी थी।इस मीटिंग में 220 लोग मौजूद थे।
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का मामला देखने को मिला था।
फिलहाल, दत्ता कम्युनिकेशन नामक एक एजेंसी के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज की गयी है,जो स्क्रीन पर विज्ञापन और सूचना चलाने के लिए जिम्मेदार है ।रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने ,एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।
किस प्लेटफार्म पर यह घटना हुई ?
राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर लगे टी वी स्क्रीन पर अश्लील video प्रसारित होने लगी ।इसके बाद वहा मौजूद लोगो की शिकायत के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और क्लिप को बंद कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें