अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते हैं जैसे कि आजकल बहुत से लोग पैसा कमा रहे हैं शेयर मार्केट से,लेकिन आपकों पता हि नही है कि शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमा सकते है? ,तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं,अगर आप सच मे शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते है और अपनी जिंदगी कों खुशहाल बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट कों ध्यान से और पुरा पढ़े ।अगर आपने इस पोस्ट कों पुरा पढ़ लिया तो आप share market के बारे मे हर चीज कों जान जाएंगे जो एक invester कों share maeket मे पैसे लगाने से पहले जानना जरूरी होता है।इस पोस्ट मे आपकों शेयर मार्केट से जुड़े आपके हर सवालों का जवाब मील जायेगा जैसे-
Share market क्या है?
Share market कैसे काम करता है?
share market कैसे सीखे?
share market मे पैसा कैसे लगाएं?
share market से पैसा कैसे कमायें?
share market मे कितना रिस्क है?
क्या सच मे share market से रातो रात करोड़पति बन सकते हैं?
अगर आपके मन मे भी ये सब प्रश्न आ रहे हैं तो आप कों बस इस पोस्ट कों ध्यान से और पुरा पढ़ना होगा और मै दावे के साथ बोलता हुं कि इसको पढ़ने के बाद आप शेयर market के जानकार बन जाएंगे ।
Content: -
- share market क्या है? what is share market?
- Share market for beginners in Hindi
- किसी भी कंपनी कों share market मे कैसे लिस्ट करे?
- Share क्या है?what is share?
- Share की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है?
- Share कों कैसे खरीदा या बेचा जाता है?
- Share कब खरीदे?
- Share market मे कितना रिस्क है?
- Share market कैसे सीखे?How to learn share market in hindi?
- Share market और stock market मे क्या अंतर है?
Share market क्या है?what is share market?
बाजार एक ऐसी जगह होती है जहाँ सामान की खरीद और बिक्री होती है ।ठीक उसी प्रकार share market भी एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड होती है और वे अलग - अलग प्राइस पर अपना share जारी करती हैं और फिर लोग उनके share कों खरीदते हैं और ज़ब share का भाव बढ़ता है तो उसे बेचकर पैसा कमा लेते हैं।
लेकिन ज़ब share का भाव कम होता है तब उसे बेचने पर नुकसान होता है ।बहुत से लोग share market मे इसीलिए आते हैं कि यहाँ से पैसे कमाकर अमीर बन जाये लेकिन share market कों समझना आसान नही है इसके लिये आपको कई चीजों कों समझना होगा।जैसे- SEBI यानी की Security and Exchange Board of India, इसका बहुत ही बड़ा रोल होता है share market मे ।
इसके अलावा IPO, Demate account, Sensex and Nifty, Commodity, Currency, derivatives, Devident और Bonus कों भी समझना बहुत ही जरूरी है share market मे जाने से पहले,तो चलिए आपकों अब इन सबके बारे मे बताता हूँ ।
Share market for beginners in Hindi -
सबसे पहले आपकों बताता हूँ कि एक beginner कैसे share market का एक्सपर्ट बन सकता है,एक उदाहरण से आपकों सब समझ मे आ जायेगा -
उदाहरण:- मान लीजिये आपने एक कंपनी खोली जो. बहुत ही अच्छी चली लेकिन अब आपकों इसे और आगे बढ़ाना के लिये 1000000रु. की जरुरत है पर आपके पास उतने पैसे नही है जितना आपकों चाहिए कंपनी मे लगाने के लिये ,ऐसे मे आप क्या करोगे? आपके मन मे आएगा कि bank से लोन ले लूँ,पर उसपर आपकों ज्यादा ब्याज भी देना पड़ेगा ,ऐसे मे आपके पास एक ही उपाय है कि आप अपनी कंपनी कों share market मे लिस्ट करे और वहां से पैसे ले ।
किसी भी कंपनी कों share market मे कैसे लिस्ट करे :-
अपनी कंपनी कों share market मे लिस्ट करने के लिये आपकों stock exchange (BSE या NSE) मे लिस्ट कराना होगा और इन सब के लिये सबसे पहले आपकों SEBI के पास जाना होगा और अपनी कंपनी की सारी डिटेल्स देनी होगी और ज़ब SEBI अप्रूव दे देगी तब आप अपनी कंपनी कों लिस्ट करा सकते हैं।
अब ज़ब आप पहली बार share बेच रहे हैं और आपको 1000000रु. की जरुरत है तो आप 100रु. के मूल्य के 10000 share निकालेंगे जिसे IPO यानी की Initial Public Offering कहते है ।और ज़ब लोग आपके सारे share खरीद लेंगे तो आपको. 1000000रु. आपके account मे मिल जाएंगे।
शेयर क्या है? What is share?
शेयर का मतलब है किसी कंपनी मे आपकी हिस्सेदारी ,ज़ब आप किसी कंपनी का share खरीदते हैं तो इसका अर्थ है कि उस कंपनी मे आपका कुछ पैसा लगा है और अगर कंपनी कों लाभ होगा तो आपको भी लाभ होगा और अगर कंपनी कों नुकसान हुआ तो आपका भी नुकसान होगा।
आजकल आप किसी भी कंपनी का share,किसी broker की मदत से घर बैठे खरीद या बेच सकते हैं।
Broker कुछ websites या apps होती है जिनके माध्यम से आप share खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं।
आजकल कई. brokers जैसे Zerodha, Groww, Upstocks, Angel broking, आदि है जिनके माध्यम से आप share खरीद और बेच सकते हैं।
किसी कंपनी का शेयर कैसे बढ़ता या घटता है?
शेयर बाज़ार मे शेयर के भाव डिमांड और सप्लाई के आधार पर घटते या बढ़ते है ।
ज़ब किसी कंपनी के शेयर की डिमांड ज्यादा होती है तथा सप्लाई कम होती है तब उस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ जाता है और अगर सप्लाई ज्यादा तथा डिमांड कम होती है तब शेयर का भाव घट जाता है ।
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदा या बेचा जाता है?
शेयर बाज़ार मे शेयरो की बोली लगती है अर्थात शेयर की नीलामी की जाति है।जिस कीमत पर बिक्रेता बेचने कों तैयार होता है उसे Bid Price और जिस कीमत पर खरीदार खरीदता है उसे Ask Price कहते है ।
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदे?
किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिये आपके पास तीन चीजे होनी चाहिए-
1. Saving Account - आपके पास किसी भी bank मे saving account होना चाहिए जिससे आप पेमेंट करेंगे शेयर खरीदते समय ।
2. Demat Account - ज़ब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो हमें उस कम्पनी मे हिस्सेदारी या equity मिलती है लेकिन इसका हमारे पास कोई proof भी होना चाहिए ताकि भविष्य मे कोई गड़बड़ हो तो हम बता दिखा सके कि हमारा पैसा लगा है इस कंपनी मे ,इसीलिए जो शेयर हम खरीदते है वो digital रूप मे demate account मे store हो जाता है।
3. Traiding Account -BSE या NSE किसी भी कम्पनी का शेयर direct नही खरीदते हैं इसके लिये कुछ discount ब्रोकर्स होते हैं जैसे Angel broking, Zerodha, Groww आदि जहाँ से हम शेयर्स कों खरीदते हैं या बेचते हैं मतलब की ट्रैड करतें हैं और इन apps मे जो account हम बनाते हैं उसे ही traiding account कहते हैं।
शेयर मार्केट से पैसे कामने के तरीके क्या हैं?
शेयर मार्केट से पैसे कई तरीको से कमाया. जाता है जैसे-
1. ज़ब शेयर का भाव बढ़ता है तब शेयर्स कों बेचकर पैसे कमाते है ।अधिकांश लोग इसी तरीके से पैसे कमाते हैं।
2.ज़ब कंपनी कों लाभ होता है तब कम्पनी अपने लाभ का कुछ हिस्सा मतलब Devident अपने शेयर होल्डर्स कों देती है ।इसके अलावा कम्पनी शेयर पर Bonus भी देती है।
3. Intraday traiding से आप short selling करके भी पैसे कमा सकते हैं।
शेयर कब खरीदे?
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिये हमें पहले invest करना पड़ता है और invest करने से पहले हमें कुछ बातो का ध्यान देना बहुत ही जरूरी है नही तो हमें नुकसान भी हो सकता है ।जैसे-
▪️ आप जिस कम्पनी का शेयर खरीदने जा. रहे. है उस कम्पनी के बारे मे अच्छे से रिसर्च कर ले ।
,▪️ कम्पनी के बीते कुछ सालो की प्रॉफिट और लॉस की history देख ले।
▪️ कम्पनी की assests और liabilities चेक कर ले।
▪️ कम्पनी की cash flow chart देख ले
▪️ कम्पनी की balance sheet देख ले
इसके अलावा आप किसी अच्छे broker से ही शेयर खरीदे और ट्रैड करे ताकि कोई दिक्कत ना हो ।
Share market मे कितना रिस्क है?
आपने बहुत से लोगो कों सुना होगा कि उनका पैसा शेयर मार्केट मे डूब गया और कुछ ऐसे लोगो कों भी आप जानते हैं जिन्होंने शेयर मार्केट से करोड़ो रुपये कमाए हैं,इसका मुख्य करण है जानकारी का होना और ना होना ।
अगर आप बिना जानकारी के ही शेयर मार्केट मे invest कर देंगे तो नुकसान होना तय है, जितने भी लोगों ने शेयर मार्केट से पैसे कमाए हैं वे लोग पहले शेयर मार्केट कों अच्छे से समझा है ।
शेयर मार्केट कैसे सीखे?
अभी तक तो आपको काफी कुछ पता चल गया होगा कि शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है लेकिन अगर आपको और भी शेयर मार्केट की बारिकियों कों समझना है तो मै आपको एक ऐसी book के बारे मे बताऊंगा जिसको हर invester कों पढ़नी चाहिए ।
यह book शेयर मार्केट पर लिखी गयी सबसे अच्छी book है ।इस book कों पढ़कर ही बहुत से लोग आज काफी अमीर बन चुके है।Waren Buffet ने इसी book कों पढ़कर आज दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट मे काबिज है।
आपको भी ये book जरूर पढ़नी चाहिए जिसका नाम है" The Intelligent Investor "
अगर आप ने इस पोस्ट कों सही से पढ़ा है ,और इसमे बताई गयी सभी बातो कों ध्यान देंगे तो आप शेयर मार्केट मे जरूर सफल होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें