मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

होम लोन कैसे ले? Home loan ke liye apply kaise kare?

Home loan Kaise le Sakte hain?

 आजकल हर बैंक अपने ग्राहको कों होम लोन की सुविधा प्रदान करता है ।इसके साथ - साथ बैंक समय समय पर अपनी स्किम के द्वारा भी अपने ग्राहकों कों घर बनाने के लिये लोन देता है।ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास घर बनाने के लिये जगह है वो अपने क्षेत्र के बैंक से घर बनाने के लिये लोन ले सकता है ।
लेकिन किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आपको कुछ चीजों कों पहले ही  जान लेनी चहिये जैसे कि वह बैंक किस ब्याज पर लोन देता है और उसकी नियम और शर्ते क्या है ।हर बैंक अलग अलग ब्याज पर होम लोन देते हैं इसीलिए ज़ब आप होम लोन लेने की  सोचे तो पहले उस बैंक के बारे मे पता कर ले नही तो लोन लेने के बाद आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

घर बनाने के लिये बैंक से होम लोन कैसे ले ?

आजकल बैंक से home loan लेना बहुत आसान हो गया है क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों कों होम लोन तथा अन्य लोन की स्किम के बारे मे बताने के लिये हेल्पलाइन  नंबर की सुविधा प्रदान करता है ।
Home loan भी अलग अलग तरह के होते हें जैसे - नया घर बनाने के लिये ,पुराने घर की मरम्मत के लिये या किसी प्राइवेट बिल्डिंग मे फ्लैट लेने के लिये भी आप बैंक से भी ले सकते हें।
बैंक से लोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज जो है वो जमीन का कागज है अगर आपके पास हमीन के कागज है तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देगा ।

होम लोन कैसे मिलता है? Home loan kaise milta hai?

वर्तमान मे हर बैंक अपने ग्राहकों कों होम लोन दे रहा है।आपको जिस बैंक से होम लोन लेने की इच्छा है आप ले सकते हैं । आपका account जिस बैंक मे भी है अगर आपके खाते से बराबर लेन देन हो रहा है तो आपको उस बैंक से जल्दी लोन मिल जाता है । नये बैंक से लोन लेने मे थोड़ा समय लगता है।
होम लोन लेने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे जमीन का कागज,पहचान पत्र आदि ।
लोन लेने से पहले आप घर बनाने मे लगने वाले पूरे खर्च का एक अनुमानित हिसाब कर ले क्योंकि बैंक से लोन लेते समय आपको बैंक कों बताना होगा ।
उसके बाद आप अपने बैंक के नजदीकी शाखा मे home loan के लिए Apply कर सकते हैं ।

Home loan लेने से पहले क्या करे? home loan in Hindi -

दोस्तों होम  लोन लेने से पहले हमे कुछ जरूरी बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे -
▪️जिस भी बैंक से आप होम लोन लेना चाहते हैं सबसे पहले उस बैंक का होम लोन पर कितना ब्याज है ये पता कर लीजिये क्योंकि हर बैंक का होम लोन पर ब्याज अलग अलग होता है ।
▪️अगर आपके पास दो बैंक खाते हैं तो आप उस बैंक से होम लोन लेने की कोसिस करे जिसमे लेन देन अच्छा हो  ।
▪️ बैंक से home loan लेने के बाद आप हर महीने समय पर EMI  भरे इससे आपको ब्याज मे कुछ छुट भी मिल सकता है और अगर भविष्य मे फिर लोन लेना होगा तो  आसानी से मिल जायेगा।
▪️ अपनी इनकम के हिसाब से ही loan ले क्योंकि आपको हर महीने अपने इनकम का फिक्स हिस्सा (EMI) जमा करना पड़ेगा ।

होम लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स -

किसी भी बैंक से होम लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे-
▪️ आवेदक का आधार कार्ड 
▪️ आय प्रमाणपत्र
▪️ 6 महीने का खाते का स्टेटमेंट्स की कॉपी
▪️ जमीन का कागज 
▪️ निवास प्रमाणपत्र
▪️ आवेदक का पासपर्ट्साइज़ फोटो आदि 

Home loan लेने के लिए आवश्यक शर्ते क्या हैं? 

▪️ होम लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए ।
▪️ आवेदक के पास अपनी जमीन होनी चाहिए । अगर आवेदक किसी बिल्डिंग मे फ्लैट खरीदने के लिए loan ले रहा है तो उस बिल्डिंग का एग्रीमेंट होना चाहिए।
▪️ आवेदक की मासिक आय 25000 रुपये कम से कम होनी चाहिए।
▪️ आवेदक भारतीय या प्रवासी भारतीय(NRI)  होना चाहिए ।
▪️ आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए ।
▪️ आवेदक के पास खुद का रोजगार या स्थाई प्राइवेट job होनी चाहिए ।

Home loan ke liye Apply kaise kre? होम लोन कैसे ले? 

होम लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलइन दोनो तरीको से apply कर सकते हैँ ।अगर आप ऑफलाइन apply करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक के शाखा मे जाना पड़ेगा और वहा से फॉर्म लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों कों सही से भरना होगा जैसे पुरा नाम ,बैंक का नाम,पता,आधार नंबर आदि और उसके बाद बैंक के अधिकारी उसकी जाँच करके लोन कों अप्रूव कर देंगे और पैसा आपके खाते मे आ जायेगा ।अगर आप ऑनलइन apply करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक के पर जाना होगा और वहा बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार के  लोन की जानकारी दी गयी होती है, आप वहा से होम लोन के लिए apply कर सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

SCO क्या है? SCO in Hindi

SCO  ka Kya  Hai?  SCO ka full form Kya h?  SCO (Shanghai Cooperation Organization) की स्थापना साल 1996 में 'शंघाई फाइव'...