रविवार, 26 मार्च 2023

क्यों मिली राहुल गांधी को कोर्ट से 2 साल की सजा?राहुल गाँधी की संसद सदस्यता क्यों खत्म हो गयी ?

इनदिनों राहुल गाँधी को लेकर पूरे देश में लोगो के बिच एक खबर बनी हुई है और बहुत से लोगो को यह बात समझ में नही आ रही है कि आखिर कोर्ट ने राहुल गाँधी को किस बात के लिए सजा सुनाया है ? राहुल गाँधी की संसद सदस्यता खत्म कैसे हो गयी? राहुल गाँधी ने कब क्या भाषण दिया था ? क्या है सूरत कोर्ट से 2 साल की सजा मिलने का करण? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहा विस्तार से बताया गया है।

राहुल गाँधी ने क्या बयान दिया था? राहुल गाँधी पर क्यों केस हुआ?

दरअसल राहुल गाँधी का" मोदी" सरनेम से जुड़ा एक बयान उनकी गले की हड्डी बन गया ।यह मामला अदालत में पहुँच गयी और अदालत ने राहुल गाँधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाया है।
सूरत की जिला अदालत ने राहुल गाँधी को मानहानि के केस में सजा सुनाई है।

राहुल गाँधी ने मोदी सरनेम को लेकर क्या कहा था?

काफी लोगो के मन में यह सवाल है कि आखिर राहुल गाँधी ने मोदी सरनेम को लेकर ऐसा क्या कहा था कि आज उनको कोर्ट से सजा भुगतना पड़ा ? आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

आपको बता दे कि इस मामले में राहुल गाँधी के खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पुरनेश मोदी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस इस मामले में अक्टूबर 2021 में भारतीय दंड सहिता की धारा 499 और 500 के तहत केस दर्ज किया था।
शिकायतकर्ता ने कहा था कि राहुल गाँधी ने लोकसभा चुनाव के दौरान जो बाते कही हैं उससे पूरे मोदी समुदाय की  छवि खराब हुई है।

कब राहुल गाँधी ने मोदी सरनेम को लेकर बयान दिया था?

 साल 2019 में राहुल गाँधी एक रैली को कर्नाटक में सम्बोधित कर रहे थे। इस रैली में राहुल गाँधी ने कहा था कि हमारे देश में सभी चोरो का सरनेम मोदी ही क्यों है ।
13 अप्रेल 2019 को राहुल का यह बयान ही आज उनके लिए मुशीबत बन गया ।

क्या होता है मानहानि ?

ज़ब कोई व्यक्ति किसी दूसरे व्यक्ति या समुदाय के खिलाफ कुछ  ऐसा बोलता है ,लिखता है या आरोप लगाता है,जिससे  उस व्यक्ति या समुदाय को नुकसान पहुँचता है या बदनामी होती है तब इसके खिलाफ दर्ज मामला मानहानि के दायरे में  आता है।

गुरुवार, 23 मार्च 2023

क्या है पटना रेलवे स्टेशन का मामला ? पटना स्टेशन पोर्न video

क्या है पटना स्टेशन पर पोर्न video  का सच?

रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनो के बजाय अश्लील क्लिप चली,जो करीब 3 मिनट तक चलती रही ।इस बिच कई यात्रियों ने इसे अपने फोन पर रिकॉर्ड कर लिया।

क्या है इस घटना का सच?
बिहार के पटना रेलवे स्टेशन की डिस्प्ले स्क्रीन पर एक पोर्न क्लिप चलने का मामला सामने आया है।इसके बाद से ही रेलवे अधिकारियों की परेशानी बढ़ गयी है ।लोगो की माने तो रविवार सुबह 10 बजे पटना जंक्शन के एक प्लेटफॉर्म पर विज्ञापनो की वजय अश्लील क्लिप चला,जो करीब 3 मिनट तक चलती रही ।इसी बिच बहुत से यात्रियों ने इसे अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया ।प्लेटफार्म पर मौजूद कई लोगो ने इसका विरोध किया और रेलवे के अधिकारियों को इसकी शिकायत की,तब रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत ही फुटेज को बंद करवाया,लेकिन लोगो के द्वारा सोशल मीडिया पर share किये हुए क्लिप वायरल हो गये । इसके बाद से ही लोगो में काफी गुस्सा भी है और लोग नितीश कुमार और रेलवे विभाग पर सवाल उठा रहे है।

 इससे पहले भी ऐसी घटनायें हो चुकी हैं-
पटना रेलवे स्टेशन की घटना पहली बार नही हुई है ,इसके पहले नवी मुंबई के ट्रैफिक सिग्नल पर एक मामला सामने आया था।वहां मौजूद स्क्रीन पर गाली लिख दिया गया था। इसी साल के मार्च में ज़ूम कॉल पर मीटिंग के दौरान एक user ने पोर्न तस्वीर शेयर कर दी थी।इस मीटिंग में 220 लोग मौजूद थे।
दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का मामला देखने को मिला था।

फिलहाल, दत्ता कम्युनिकेशन नामक एक एजेंसी के खिलाफ एफ. आई. आर. दर्ज की गयी है,जो स्क्रीन पर विज्ञापन और सूचना चलाने के लिए जिम्मेदार है ।रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे ने ,एजेंसी को ब्लैकलिस्ट कर दिया है।

 किस प्लेटफार्म पर यह घटना हुई ?
 राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 10 पर लगे टी वी स्क्रीन पर अश्लील video प्रसारित होने लगी ।इसके बाद वहा मौजूद लोगो की शिकायत के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और क्लिप को बंद कराया।

रविवार, 19 मार्च 2023

ऑस्कर अवार्ड क्या है? What is oscar award in hindi

ऑस्कर अवार्ड क्या है? what is Oscar award in Hindi -

ऑस्कर अवार्ड विश्व फिल्म एवं सिनेमा जगत का सबसे प्रतिष्ठित और बड़ा अवार्ड है जो हर साल अलग - अलग कैटेगरी में विजेता फिल्मो को दिया जाता है ।

ऑस्कर अवार्ड को अकेडमक अवार्ड भी कहा जाता है।यह अवार्ड अकेडमिक ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एवं साइंस (AMPAS)  द्वारा दिया जाता है। यह पुरस्कार समारोह हर साल आयोजित किया जाता है।इसमे सैकड़ो फिल्मो का नामांकन किया जाता है लेकिन पुरस्कार केवल कुछ चुनिंदा और बेहतरीन फिल्मो को ही दिया जाता है ।

ऑस्कर अवार्ड का इतिहास(History of Oscar award in Hindi) 

ऑस्कर अवार्ड की शुरुआत 16 मई 1929 को हुई थी। इसका आयोजन करने वाली अकेडमिक ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट एवं साइंस की स्थापना 1927 में हुई थी।

पहली बार ऑस्कर पुरस्कार का आयोजन 16 मई 1929 को हॉलीवुड रुजवेल्ट होटल में हुआ था। हालांकि यह आयोजन सार्वजनिक नही था।बल्कि एक प्राइवेट डिनर पार्टी के तरह था। इस आयोजन में कुल 270 लोग शामिल थे।
इस. समारोह की खास बात यह थी कि इसके आयोजन के 3 महीने पहले ही सभी विजेताओं का नाम घोषित कर दिया गया था।

पहली बार 1929 में ज़ब ऑस्कर अवार्ड का आयोजन हुआ तब इसमे केवल 12 कैटेगरी शामिल थी। इस अवार्ड को देने का सबसे प्रमुख उद्देश्य मोशन पिक्चर आर्ट एवं साइंस के कलाकारों को सम्मान प्रदान करना था।हालांकि पहली बार आयोजन में मीडिया प्रभावी नही थी लेकिन ज़ब दूसरी बार आयोजन हुआ तो मीडिया के लिए यह प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन गया।

1930 में ज़ब दूसरी बार ऑस्कर अवार्ड का आयोजन किया गया तो इसका सीधा प्रसारण रेडियो द्वारा लोगो तक पहुँचाया गया। 1953 में पहली बार ऑस्कर अवार्ड का प्रसारण सीधा टेलीविज़न पर किया गया।
आज ऑस्कर अवार्ड कुल 24 कैटेगरी में दिया जाता है।

ऑस्कर अवार्ड विजेता प्रथम भारतीय(First Indian Oscar Award Winner) 

शुरुआत में ऑस्कर अवार्ड में केवल हॉलीवुड फिल्मो और अभिनेताओं का दबदबा था लेकिन अब भारतीय फिल्मे भी ऑस्कर अवार्ड  में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।
सर्वपथम ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली का नाम भानु अथैया  है । इन्होने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर की श्रेणी में ऑस्कर अवार्ड जिता था।

साल 1983 में फिल्म गाँधी के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग कैटेगरी में भानु अथैया  को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले भारतीय -

हालांकि शुरुआत में केवल हॉलीवुड फिल्मो को ही ज्यादातर ऑस्कर अवार्ड दिये जाते थे । फ़िरभी ऑस्कर अवार्ड 2023 तक आठ भारतीय लोगो ने ऑस्कर अवार्ड जीता है।

भानु अथैया - 
1983 में ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली प्रथम भारतीय। फिल्म गाँधी के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर की श्रेणी में अवार्ड जीता था।

सत्यजीत रे-
महान भारतीय फिल्म्मेकर  सत्यजीत रे ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले दूसरे भारतीय थे,जिन्हे साल 1992 में ऑनरेरी लाइफटाइम अचीवमेंट की कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड दिया गया था।

रेसुल पोकुट्टी-
यह ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं। 2009 में फिल्म स्लमडॉग मिलेनियर के लिए best sound mixing कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीता था।

ए आर  रहमान- 
भारत की और से चौथे ऑस्कर अवार्ड विजेता संगीतकार ए आर रहमान हैं। साल 2009 में फिल्म स्लमडॉग  मिलेनियर के लिए best original song कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड जीता था।

आप को बता दे कि ए आर रहमान को दो बार ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इन्हे दूसरा ऑस्कर अवार्ड स्लमडॉग  मिलेनियर में जय हो गाने के best original स्कोर कैटेगरी में मिला था।

गुलज़ार- 
साल 2009 में भारत के प्रसिद्ध शायर और लेखक गुलज़ार साहब को स्लमडॉग  मिलेनियर ने जय हो गाने की लिरिक्स के लिए ऑस्कर अवार्ड दिया गया था।

इस तरह फिल्म स्लमडॉग  मिलेनियर ने कुल 3 ऑस्कर अवार्ड जीते थे।

ऑस्कर अवार्ड 2023 के भारतीय विजेता-

ऑस्कर अवार्ड के 95वे आयोजन 2023 में भारत को दो ऑस्कर अवार्ड मिले हैं।
भारतीय फिल्म निर्माता S S राजमौली की फिल्म RRR के गाने नाटू -नाटू के लिए एम एम किरवानी को best original song कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड मिला तो वाही दूसरी ओर भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म एलीफैंट व्हिस्पर्स के लिए कार्तिकी गोंसोल्वे को best short subject कैटेगरी में ऑस्कर अवार्ड दिया गया ।

 दोस्तों इस लेख के माध्यम से मैने आपको ऑस्कर अवार्ड के बारे में जानकारी देने की कोसिस की है ।उम्मीद है आपको यह अच्छा लगा होगा ।

FAQ 

Q. ऑस्कर अवार्ड किस क्षेत्र में दिया जाता है?
Ans - यह सिनेमा जगत में दिया जाने वाला सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड है ।
Q. ऑस्कर अवार्ड कब से दिया जाता है? 
Ans -16 मई 1929
Q.  ऑस्कर अवार्ड जीतने वाले प्रथम भारतीय कौन थे?
Ans -भानु अथैया 
Q. सबसे अधिक ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली फिल्म कौन है? 
Ans-1959 में बेन-हूर तथा 1997 में टाइटेनिक ने सबसे अधिक 11 अवार्ड जीते थे।
Q. सबसे पहला ऑस्कर अवार्ड किसने जीता था?
Ans- एमील जेनिंग को बेस्ट एक्टर और जैनेट गयनोर को बेस्ट एक्ट्रेस के लिए दिया गया था।


 
 

गुरुवार, 16 मार्च 2023

जमीन खरीदते समय क्या क्या जानकारियाँ रखनी चाहिए?

एक बने हुए घर को खरीदने में और जमीन खरीदने में काफी फर्क होता है ।जमीन खरीदते समय हमे कुछ अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरुरत होती है ।
अधिकतर प्रॉपर्टी खरीदने वालो का झुकाव जमीन के तरफ ज्यादा होता है।इसकी वजह यह है कि जमीन पर हम अपने हिसाब से घर बना सकते हैं,जबकि फ्लैट या अपार्टमेंट में ऐसा नही है।लेकिन जमीन खरीदने में कई जोखिम भी है।अगर भी जमीन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस पोस्ट को पुरा पढ़ ले ।

जमीन खरीदते वक्त टाइटल की जाँच जरूर करें-
कोई भी जमीन का टुकड़ा खरीदने से पहले टाइटल की जांच करना सबसे जरूरी और अहम होता है।टाइटल जाँच से मतलब यह है कि आप यह पता करे कि जो व्यक्ति जमीन बेच रहा है,वही जमीन का असली मालिक है और उसके पास ही सारे अधिकार है ।इसके लिए आप एक वकील के पास जाएँ ताकि सेल्स डीड और प्रॉपर्टी टैक्स की जाँच करवाकर वेंडर के टाइटल कन्फर्म होने का सर्टिफिकेट आप हासिल कर सके।

पावर ऑफ अटार्नी 
कई बार जमीन मालिक की ओर से पावर ऑफ अटार्नी के जरिये बेचा जाता है । इसकी जाँच गहनता से करनी चाहिए ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वही प्रॉपर्टी बेचीं जा रही है।ऐसे भी मौके होते जब कुछ समय के भीतर कुछ तस्तावेजों पर हस्ताक्षर करना जरूरी होता है और उसी में देरी होती है, इससे लागत बढ़ जाती है,ऐसी स्थिति से बचने के लिए आप किसी और को अपनी ओर से हस्ताक्षर करने ,चीजों को आसान बनाने के लिए अधिकृत कर सकते हो।

जमीन खरीद में टैक्स और खाता 
जमीन खरीदने से पहले ,खरीददार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान हस्तांतरण की तारीख तक किया जा चुका है और वेरिफिकेशन के लिए इस तरह के भुगतान के लिए मूल रसीदे तैयार हैं।यह सुनिश्चित करना भी जरूरी है कि वेंडर के नाम पर खाता उपलब्ध है ।

जमीन खरीदने के कानूनी नियम
भूमि के खरीदार को यह सुनिश्चित. करना चाहिए कि स्थानीय. कानून भूमि खरीदने पर कोई रोक ना लगाए।कुछ राज्यों में गैर- कृषि विज्ञानी ,कंपनियां,फर्म,और 2500000 रुपये से अधिक इनकम वाले व्यक्ति कृषि भूमि नही खरीद सकते।लेकिन कुछ राज्यों में ऐसे नियमो में ढील दी गयी है ।इसीलिए जमीन खरीदने से पहले किसी वकील से सलाह जरूर ले लें।

जमीन की माप 
कोई भी जमीन खरीदने से पहले या अपने नाम पर रजिस्ट्रेशन करने से पहले उस जमीन को माप ले,यह सुनिश्चित करने के लिए कि जमीन के टुकड़े की माप और सीमाएं सटीक हैं।

सरकार की इजाजत है या नही -
अगर आप फ्लैट या कोई जमीन खरीद रहे हैं तो देख लें कि बिल्डर को कंस्ट्रक्शन की अनुमति मिली है या नही।इसके लिए इससे सम्बंधित विभाग जैसे- डीडीए, जीडीए,आवास बोर्ड  से पूछताछ करनी चाहिए।अगर आप इससे भी संतुष्ट नही हैं तो RTI  का सहारा ले सकते हैं।

प्रॉपर्टी पर कर्ज तो नही है -
खरीदार को खरीदने से पहले यह पता कर लेना चाहिए कि प्रॉपर्टी पर कोई कर्ज तो नही है।अगर ऐसा है तो उसकी भुगतान की जिम्मेदारी आप की होगी। कई बार कुछ बिल्डरो ने खरीदार को बेवकूफ भी बनाया है।

प्रॉपर्टी बेचने वाले की पुरी जानकारी रखें- 
आप जिस भी व्यक्ति से प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं,वह कैसा व्यक्ति है यह जानना बहुत जरूरी है।कई बार बेचने वाला अपनी पुरी जानकारी नही डेटा है या फिर सही जानकारी नही देता है,तो पहले प्रॉपर्टी बेचने वाले के बारे में पुरी जानकारी पता कर ले और यह भी पता करे कि उसने इसके पहले भी प्रॉपर्टी बेचीं है या नही ।

प्रॉपर्टी गवर्नमेंट या कलेक्टेर लैंड तो नही है-
प्रॉपर्टी खरीदने से पहले पता कर ले कि प्रॉपर्टी गवर्नमेंट या कलेक्टर लैंड तो नही ।कलेक्टर लैंड में वह जमीन शामिल होती है जो लैंड रिकॉर्ड्स में कलेक्टर के पास हो और उस पर कलेक्टर. का हक होता है।गवर्नमेंट लैंड में वह लैंड शामिल होते है जो रिकॉर्ड्स में स्टेट या. सेंट्रल गवर्नमेंट के अधीन होती हैं।

रविवार, 12 मार्च 2023

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

हम अक्सर खरीदारी या बिलो के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड(Credit card) का नाम सुनते हैं। लेकिन बहुत लोगो को पता ही नही है कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है? क्रेडिट कार्ड के लाभ और नुकसान क्या हैं?और क्रेडिट कार्ड को कैसे ले सकते है? अगर आपके दिमाग़ में ये सब सवाल हैं तो इस पोस्ट को पुरा पढ़े और आपके सारे सवालों के जवाब आसान शब्दों में मिलेगा यहाँ।

क्रेडिट कार्ड क्या होता है? what is credit card in Hindi -
क्रेडिट  कार्ड का अर्थ है - उधारी खाता । यह एक प्लास्टिक का छोटा सा कार्ड होता है। इसे एक स्पेशल पेमेंट सिस्टम के लिए bank ग्राहकों को जारी किया जाता है ।
क्रेडिट कार्ड की मदद से कोई भी ग्राहक वस्तुओ या सेवाओं को खरीद सकते हैं और उसका भुकतान बाद में कर सकते हैं। क्रेडिट कार्ड से आप एक सिमित दायरे तक अपनी जरूरतों को पुरा कर सकते हैं।
इसप्रकार ,जिनके पास क्रेडिट कार्ड (Credit card)  है,वे बिना किसी खास परेशानी के bank balance न होने के बावजूद अपनी जरूरतों को पुरा कर सकते हैं।  फिर भी क्रेडिट कार्ड का प्रयोग विषम से विषम परिस्थितियों मे ही करना चाहिए।नही तो भविष्य में आपके लिए tension बढ़ सकता है।

क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के होते हैं?
  • क्रेडिट कार्ड निम्न प्रकार के होते हैं-
  • सामान्य क्रेडिट कार्ड
  • फीचर्ड क्रेडिट कार्ड
  • बिजिनेस क्रेडिट कार्ड
  • स्पेशल क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर होता है? What is difference between credit card and debit card -

क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बिच सबसे बड़ा अंतर यही है कि ज़ब आप डेबिट कार्ड का उपयोग करतें हैं,तो पैसे सीधे आपके बैंक एकाउंट से कटते हैं। लेकिन ज़ब क्रेडिट कार्ड का उपयोग करतें हैं तो ये पैसे आपके प्री -अप्रूवल लिमिट से कटते हैं।

क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं?
क्रेडिट कार्ड का एक ये फायदा है कि कम बैलेंस की स्थिति में भी पेमेंट की सुविधा आसान हो जाति है।आपको कई ब्याज मुक्त क्रेडिट का भी फायदा मिलता है। इसके साथ ही आपको कैशबैक और डिस्काउंट का भी फायदा मिलता है।

क्रेडिट कार्ड के नुकसान क्या हैं? 
क्रेडिट का उपयोग करने पर आपको अपने बैंक को एक शुल्क ब्याज के रूप में भरना पड़ता है।जबकि डेबिट कार्ड से ऐसा नही होता है,क्यूकी वहां बैंक से कोई उधार नही ली जाती है ।
बहुत से लोगो के पास कई बैंक के क्रेडिट कार्ड होते हैं।और उनको सभी के पेमेंट की आख़री तारीख को याद रखना चुनौतिपूर्ण होता है और आपकी गिनती डिफाल्टर के रूप मे हो सकती है ।ऐसे में क्रेडिट कार्ड आपको कर्ज के भारी जाल में फंसा सकता है और इससे आपका सिबिल स्कोर (CIBIL Score) भी प्रभावित होता है ।क्रेडिट कार्ड का बिल चुकाने के लिए आपको करीब 60 दिन का समय मिलता है ।

क्रेडिट कार्ड पर ब्याज कितना लगता है? 
सामान्य तौर पर क्रेडिट कार्ड पर 2.5% से 3.5% ब्याज दर प्रति माह लगता है।लेकिन यह अलग अलग बैंको में अलग भी होता है ।

क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए क्या होना चाहिए?
क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपको अपने बैंक खाते के साथ ही आधार कार्ड ,ड्राइविंग लाइसेंस ,वोटर कार्ड और पासपोर्ट आदि डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।

सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड कौनसा होता है? 
अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं तो इसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए ।क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास आय का एक नियमित साधन होना अनिवार्य है और आपकी कोई बुरी credit history नही होनी चाहिए।

Credit card के लिए कुछ विकल्प निम्न हैं-
  1. Axis Bank Credit Card 
  2. Amazon Pay Later 
  3. ICICI bank lifetime free credit card 
  4. HDFC Bank Credit Card 
  5. BPCL SBI credit card OCTANE 
  6. SBI Simply credit card 
  7. Citi Premier Miles Credit card 
  8. SBI Elite Credit Card 
  9. YES FIRST Prefered Credit Card 
क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
क्रेडिट कार्ड के लिए आपके पास जिस बैंक का खाता है उसके website पर जाकर online आवेदन कर सकते हैं।उसके बाद आपके बैंक के प्रतिनिधि कॉल करेंगे और कुछ जरूरी जानकारी मांगेंगे ।इसके बाद बैंक आपका आवेदन स्वीकार कर लेगा और कुछ दिनों बाद आपको सूचित करेगा। अगर आवेदन अस्वीकार होगा तो बैंक उसका करण बताएगी ।

HDFC Credit card  के लिए कैसे apply करे -

HDFC भारत की  सबसे बड़ी निजी बैंको में से एक है। यह बैंक कई प्रकार के क्रेडिट कार्ड्स को जारी करती है जैसे-  HDFC Regalia card, HDFC Diners Club card, HDFC Platinum Times card, HDFC Titanium Times card, HDFC Teachers Platinum Credit card, और साथ ही ग्राहकों को कई सारे छूट भी देती है।
इसकेलिए आवेदन करने का तरीका निम्न है -

  • सबसे पहले https://www.hdfcbank.com/पर जाये,
  • फिर online आवेदन पर क्लिक करे ।
  • यहाँ आपको otp के लिए मोबाइल नंबर मांगा जायेगा।
  • Otp आने के बाद उसे भरे और proceed पर क्लिक करे।
  • इसकेबाद,व्यवसाय,आय,पता,जैसी जानकारी मांगी जाएगी।
  • यदि आपके पास पहले से कोई credit card है तो बताये।
  • captcha कोड डाले और proceed पर क्लिक करे।
  • आप अपनी जरूरतों के अनुसार कार्ड की सूची से चयन कर सकते है ।
  • सलेक्ट करे और proceed करे।
  • आगे सही विवरण भरे और उसे submit करे ।
  • इसकेबाद,बैंक यह जाँच करेगा कि आप credit card का लाभ ले सकते हैं या नही।
  • यदि आपने मानदंडो को पुरा किया है तो आपके पास बैंक से call आएगा ।
  • इसकेबाद बैंक से एक प्रतिनिधि आपके घर दस्तावेज लेने आएगा।
  • आवेदन स्वीकृत होने के बाद,एक सप्ताह के भीतर credit card आपके पते पर पहुंच जायेगा।

शुक्रवार, 3 मार्च 2023

Online paise kamane ke tarike

हर कोई चाहता है पैसे कामना। इसी लिए हर कोई आजकल mobile से पैसे कैसे मामाये? या इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए?  google पर search कर रहा है।आज के जमाने में हर किसी कों job नही मिल रही है और हर व्यक्ति की अपनी जिम्मेदारी भी होती है कि वह जल्द से जल्द पैसे कामना शुरु कर दे ताकि अपना और अपने परिवार की जरूरतों कों पुरा कर सके।
आज के समय में बहुत से ऐसे लोग हैं जो ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं और अपनी जरूरतों के साथ - साथ अपने परिवार कों भी मदद कर रहे हैं।लेकिन अभी भी कुछ लोग ये सोचते हैं कि घर बैठे पैसे कैसे कमाए? क्या ऐसा कोई तरीका है या सब झूठ है ।जी हाँ ये सही है कि हम घर बैठे भी पैसा कमा सकते हैं।
हर व्यक्ति में कोई प्रतिभा होती है और वह व्यक्ति चाहे तो उस प्रतिभा का प्रयोग कर के आसानी से पैसे कमा सकता है।तो आईये अब आपको बताते हैं कि घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए?

Online paise kaise kamaye 2023?

ज़ब से इंटरनेट की क्रांति आयी है ,हमारे जिने के तरीको में काफी बदलाव आया है।इसके साथ ही हमारे पैसे कमाने के तरीके भी बदल गये हैं।आज ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके हैं।घर बैठे अपने खाली समय का उपयोग कर के हम पैसे कमा सकते हैं। आगे कुछ बताने से पहले मै आपको यह बता देता हुं कि यह झूठ नही है क्यूकी मै खुद इंटरनेट से पैसे कमाता हूँ जिससे मै अपनी जरूरतों कों आसानी से पुरा कर लेता हूँ।
1. ब्लॉगिंग से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए? 
आज के समय में ब्लॉगिंग ऑनलाइन पैसा कमाने का सबसे लोकप्रिय साधन लगा गया है और इसकी लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है।अगर भी ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हैं तो ब्लॉगिंग एक शानदार तरीका हो सकता है।ब्लॉगिंग करने के लिए आपके अंदर किसी भी विषय पर अपने विचार से उसके बारे में लिखने की कला होनी चाहिए जिससे कि पढ़ने वाले कों भी की बात समझ में आए और उससे पढ़ने वालो कों उनकी समस्याओ का हल मिल सके।
आप अपने ब्लॉग पर विज्ञापन स्थान बेचकर या Google Adsense  पर अपने ब्लॉगिंग साइट कों जोड़कर विज्ञापन चलाकर पैसे कमा सकते हैं। भी Affiliate Marketing  से भी पैसे कमा सकते हैं इसके लिए आपको उत्पादों के link कों अपने ब्लॉग पर link कर सकते हैं और अगर कोई आपके ब्लॉग पर आकर उस link से उस उत्पाद कों खरीदता है तो उसका कुछ फयदा आपको भी मिलता है।
2. You Tube से ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए? 
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए You Tube एक शानदार तरीका है।क्यूकी यह दुनिया का दूसरा सबसे लोकप्रिय search engine है और इसके 1 बिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।
You Tube से ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए भी कई तरीके हैं सिर्फ Adsense से ही नही बल्कि Affiliate Marketing और Sponsored Video से भी आप पैसे कमा सकते हैं।
इसके लिए आपको कुछ बातो का ध्यान देना होगा जैसे-

  • ऐसे सामग्री बनाये जो लोगो कों पसंद आए और औरो से अलग भी हो ।
  • उसी कैटेगरी में video बनाये जिसमे आप कों अनुभव हो।
  • अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे facebook या twiter पर अपनी videos कों share करे।
  • नियमित रूप से videos कों अपलोड करतें रहे।

3. ऑनलाइन पढ़ा कर पैसे कमाए -
आजकल ऑनलाइन प्रशिक्षक के माध्यम से भी पैसे कमाए जा सकते हैं।ऑनलाइन शिक्षक कही भी कभी भी पढ़ा सकता है और घर से ही पैसे कमा सकता है।
इसके लिए आपको किसी भी विषय पर जिसमे आपकी रुचि है एक अच्छी पकड़ बनानी होगी ताकि भी आसानी से चीजों कों समझा सके।
4. सामान बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए -
यह बहुत ही आसान तरीका है पैसे कमाने का ।कई online websites जैसे कि ebay, olx, quickr, amazon पर लोग अक्सर जाते है और जरुरत के सामान खरीदते हैं। यहाँ second hand या पुराने सामान कों भी बेचा जाता है।ऐसे marketplaces पर भी अपने सामान कों बेचकर जिसे भी प्रयोग ना करतें हो जैसे cell phone, books, electronic appliances या और कोई पुरानी चीज जो अब आप के उपयोग के लिए ना हो ।
5. Fiverr से online पैसा कमाने का तरीका-
यह एक वैश्विक online बाज़ार है जो फ्रीलेंसरों और उद्धिमियो कों सस्ती दरो पर  अपनी सेवाएं बेचने का अवसर प्रदान करती है।हर दिन लाखो लोग द्वारा साइट का उपयोग करने के साथ,यह लोगो के लिए अपने कौशल या प्रतिभा से पैसे कमाने के सबसे लोकप्रिय तरीको में से एक है।
एक बार register करने के बाद आप अपने skill कों sell कर सकते हैं,जिसकी कीमत $5 से start होती है।हर एक sell कों एक gig कहा जाता है। ज़ब कोई user आपके gig कों खरीदता है तो उसके बदले आपको $5 मिलते हैं।
6. Affiliate Marketing से  online पैसा कैसे कमाए? 
Affiliate Marketing  online मार्केटिंग का ही एक रूप है जहाँ आप दूसरे लोगो के उत्पादों कों बढ़ावा देते हैं और उसके बदले में पैसा कमाते हैं।यह तरीका पिछले कुछ सालो से लोकप्रिय हो रहा है और अब यह online पैसा कमाने का अच्छा तरीका लगा गया है।

7. Online Paid Survey से पैसा कमाए -
यह लोगो के लिए घर बैठे पैसे कमाने के तरीको में सबसे लोकप्रिय में एक है। पेड सर्वे से पैसे कमाने के कई तरीके है।
online paid सर्वे एक ऐसी website है जो लोगो कों अपने कम्प्यूटर या फोन पर आसान सर्वे पुरा करने का कुछ पैसे देती है यह मुफ्त और आसान है ।

8. Freelancing से online पैसा कमाए -
Freelancing स्वरोजगार का एक रूप है जो लगभग एक सदी से भी अधिक समय से है। यह अक्सर अनुबंध के काम से जुड़ा होता है। एक फ्रीलेंसर के रूप में पैसे कमाने के कई तरीके हैं लेकिन यह सब इसपर निर्भर है कि आपके पास किस तरह का स्किल है।
फ्रिलेंसर के रूप में पैसा कमाने का पहला कदम है अपनी खुद की website या ब्लॉग स्थापित करना ।

9. Data Entry से online पैसे कमाए -
यह एक ऐसा काम है जिसमे बहुत अधिक धैर्य और सटिकता की जरुरत होती है।Deta Entry ऑपरेटर को स्क्रीन पर दिखाई देने वाले टेक्स्ट को टाइप करने की आवश्यकता होती है।
ऐसी बहुत सी कंपनियां है जो घर बैठे डेटा एंट्री का काम करने के लिए लोगो को काम पर रखती है,जहाँ वे अपनी गति और घंटो के हिसाब से काम कर सकते हैं।

10. App बनाकर पैसा कमाए -
App बाज़ार एक बहुत ही प्रतिस्पर्धी जगह है।यहाँ आपके लिए बहुत ही चुनौतियाँ हैं जिन्हे दूर करने की आवश्यकता है ।
चुनौतियों में से एक है प्रतियोगिता ।ऐसे बहुत से लोग है जो ऐप बनाना चाहते हैं और इसके जरिये पैसा कमाना चाहते हैं।
दूसरी चुनौती है ऐसा ऐप बनाना जो दुनिया में उन समस्याओ को हल कर दे जो अन्य ऐप नही कर पायी हो।
यदि आप ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको एक डेवलपर की आवश्यकता होगी जो आपका ऐप बना सके।इसके लिए आपको उसे बताना होगा कि भी किस प्रकार का ऐप बनाने की कोशिश कर रहे हैं और इसमे कौनसी सुविधा होनी चाहिए।
आपको एक डिज़ाइनर की भी जरुरत होगी जो आपके ऐप का रंगरूप बना सके।

SCO क्या है? SCO in Hindi

SCO  ka Kya  Hai?  SCO ka full form Kya h?  SCO (Shanghai Cooperation Organization) की स्थापना साल 1996 में 'शंघाई फाइव'...