मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023

क्रिप्टों करेंसी क्या है? What is crypto currency?

क्रिप्टों मुद्रा एक डिजिटल संपति  है जिसे exchange के माध्यम के रूप में काम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिसमे व्यक्तिगत सिक्का स्वामित्व रिकॉर्ड कों एक कम्प्यूटरीकृत database के रूप में मौजूदा वहिखता के रूप में संग्रहित किया जाता है, जो crypto करेंसी के रूप मे मजबूत क्रिप्टोग्राफी का उपयोग कर के सुरक्षित रिकॉर्ड कों नियंत्रित करता है ।यह भौतिक रूप में मौजूद नही होता है और यह एक केंद्रीय प्राधिकरण द्वारा जारी नही किया जाता है ।

Cryptcurrency का इतिहास क्या है? History of crypto currency? 

1983 में अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर डेविड चाउम ने एक अज्ञात क्रिप्टोग्राफीक इलेक्ट्रॉनिक पैसे की कल्पना की ,जिसे एक्श कहा जाता है । बाद मे 1995 में उन्होंने इसे डिजिकैस के माध्यम से लागु किया ।
1996 में ,नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने हाउ टू मेक टू मिंट:  एनक्रिप्टेड इलेक्ट्रॉनिक कैश की क्रिप्टोग्राफी का एक पेपर प्रकाशित किया,जिसमे एक क्रिप्टोकरेंसी प्रणाली का वर्णन किया गया ,पहले इसे एक MIT mailing सूची में और बाद में 1997 में अमेरिकन लॉ रिव्यू में प्रकाशित किया ।
1998 में,वी दाई ने "बी मनी " का वर्णन प्रकाशित किया ,जिसे एक अनाम के तौर पर दिखाया गया ,जो इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम वितरित करता था।इसके बाद निक स्जाम्बो ने बिट गोल्ड का वर्णन किया।
पहली विकेंद्रिकत क्रिप्टों करेंसी ,बिटकॉइन 2009 में संभावतः सातोशी नकामोतो नाम के डेवलपर Satoshi Nakamoto  द्वारा बनाया गया था।

क्या क्रिप्टों करेंसी वैध है?  

क्रिप्टों करेंसी की कानूनी स्थिति हर देश में अलग अलग होती है ।एक अध्ययन में यह पता चला है कि अवैध वित में बिटकॉइन के उपयोग के बारे में व्यापक सामान्यीकरण काफी हद तक समाप्त हो गये हैँ और ब्लॉकचैन विश्लेषण एक प्रभावी अपराध से लड़ने और खूपिय  जानकारी जुटाने का उपकरण है ।जबकि कुछ देशो ने स्पष्ट रूप से उनके उपयोग और व्यापार की अनुमति दी है ।कुछ देशो ने इसे प्रतिबंधित किया है।
चाइना सेंट्रल बैंक ने 2014 में चीन में वित्तीय संस्थानों द्वारा बिटकॉइन की हैंडलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
हालांकि रूस में क्रिप्टोकरेंसी कानूनी है ,लेकिन रूसी रूबल के अलावा किसी भी मुद्रा के साथ सामान खरीदना गैरकानूनी है ।
2018 में बैंक ऑफ थाईलैंड ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी ,सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी(CBDC) बनाने की घोषणा की ।
साल 2018 में भारत की सेंट्रल बैंक ने भी क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रैड करने पर ban लगा दिया था,और 2019 में क्रिप्टों करेंसी कों भारत में पुरी तरह से बैन करने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया था।लेकिन मार्च 2020 में भारत की सर्वोच्च न्यायलय ने क्रिप्टों करेंसी पर बैन कों पुरी तरह से हटा दिया था।
फरवरी 2022 में,भारतीय संसद के बजट सत्र के दौरान,भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि लोगो कों क्रिप्टोकरेंसी पर होने वाले मुनाफे पर 30% टैक्स देना होगा।
भारत ने अपना खुद का थोक डिजिटल रुपया 1 नवम्बर 2022 और रिटेल डिजिटल रुपया 1 दिसंबर 2022 में लॉंच किया ।

ब्लॉकचेन क्या है? What is blockchain technology? 

आपने हिसाब किताब रखने वाली बही तो देखी होगी,तो इसे आप आसान शब्दो में ऐसे समझे कि ब्लॉकचेन एक डिजिटल सार्वजनिक बही खाता है ।इसी डिजिटल बही जे जरिये ही क्रिप्टों करेंसी का संचालन होता है।प्रत्येक लेनदेन कों सार्वजनिक बही खाते में रिकॉर्ड तथा आवंटित कर दिया जाता है।Blockcheain technology की खासियत यह है कि यहा पर अगर एक बार कोई लेनदेन कों दर्ज हो गया तो इसे न तो यहाँ से हटाया जा सकता है और न ही इसमे कोई बदलाव किया जा सकता है।
ब्लॉकचेन की  इसी खूबी की वजह से क्रिप्टों करेंसी के लेनदेन के लिए एक थर्ड पार्टी जैसे- बैंक की जरुरत नही पड़ती है।इस तरह से देखे तो blockchain एक technology है जिसका लाभ आने वाले समय में वित्तीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा होगा ।

क्रिप्टों करेंसी कितने प्रकार की होती है? Types of crypto currency?

वर्तमान में क्रिप्टों करेंसी के बहुत रूप है ।यहाँ पर हम कुछ लोकप्रिय क्रिप्टों की चर्चा करेंगे।बिटकॉइन(Bitcoin) कों दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टों करेंसी माना जाता है।इसे सातोशी नाकामोतों ने 2009 में बनाया था।यह एक विकेंद्रिकृत currency है ,यानी कि इसपर किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नही है, कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से लोग इसके तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैँ।

इथेरियम(Ethereum)  भी एक ओपन सोर्स डि -सेंट्रलाइज  और ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल currency है,इसके संस्थापक का नाम Vitalik Buterin है।इसके क्रिप्टों करेंसी टोकन कों Ether भी कहा जाता है।बिटकॉइन के बाद यह दूसरी सबसे लोकप्रिय crypto currency है।

लाइटकॉइन(Litecoin)  भी एक डी -सेंट्रलाइज  तकनीक से उपजी डिजिटल मुद्रा है,जिसे एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है, इसके संस्थापक चार्ल्स ली हैं जो google में काम कर चुके हैं।

डॉग कॉइन(Dogecoin) बनने की कहानी काफी रोचक है।बिटकॉइन का मजाक उड़ाने के लिए कुत्ते से उसकी तुलना की गयी,जिसने आगे चलकर एक crypto currency का रूप ले लिया।इसके संस्थापक का नाम बि मार्कुस (Billy Markus) है। इनदिनों इस currency की मार्केट वैल्यू बहुत अच्छी है।

टीथर(Tether)  एक बड़ी और स्थिर मुद्रा है।यह crypto currency में निवेश करने के इच्छुक लोगो के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है।

Crypto currency कैसे और कहाँ खरीदें?

मुझे यह उम्मीद है कि अभी तक के लेख से आपको crypto currency की बेसिक जानकारी मिल गयी होगी।अगर आप crypto currency में निवेश करना चाहते हैं तो एक डिजिटल करेंसी होने के वजह से आपको ऑनलाइन ही इसमे निवेश करना होगा।ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहाँ पर जाकर आप क्रिप्टों करेंसी की मौजूदा कीमत का पता लगा सकते हैं और इसे खरीद या बेच सकते हैं।
कुछ लोकप्रिय क्रिप्टों करेंसी खरीदने बेचने वाली ऑनलाइन websites के बारे में आपको बता देता हुं ,इनसभी websites पर आप अपना account बनाकर क्रिप्टों करेंसी खरीद या बेच सकते हैं।इनमे से कुछ ने अपना मोबाइल aap भी लॉन्च किया है,जिसे install कर के आप अपने mobile से भी क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर सकते हैं। 
1. कॉइनस्विच (Coin Switch) 
2. वजीरएक्स(wazirx )
3. यूनोकॉइन(unocoin) 
4. जेबपे(Zebpay) 
5. कॉइनबॉक्स(Coinbox) 
6. बिटीसीएक्सइंडिया(BTCxIndia )

क्रिप्टों करेंसी (Crypto currency) खरीदने से पहले जरूरी एहतियात-

यदि आप किसी app के जरिये निवेश कर रहे हैं तो इस बात की पड़ताल जरूर कर ले कि जिस app में आप निवेश कर रहे हैं वह सुरक्षित है या नही। क्यूंकि आजकल हैकर्स मिलते जुलते  नामो वाली app भी बना देते हैं जिसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है।
आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर सकते हैं,मगर निवेश करने से पहले उस डिजिटल करेंसी की history, मौजूदा कीमत और पिछले कुछ महीनों मे आए उतार - चढ़ाव के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल कर ले ताकि निवेश से पहले आप उससे जुड़े हर प्रकार के जोखिम कों भली- भांति समझ सके।
क्रिप्टों करेंसी पर भारत सरकार की कोई स्पष्ट पालिसी नही है,ऐसी स्थिति में वित्तीय जोखिम आपको ही लेना होगा ,इसीलिए बेहतर होगा कि आप निवेश से पहले उसके जोखिम का मूल्यांकन कर लें और उसी के अनुसार निवेश करे ।

गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

केन्द्रिय बजट क्या होता है? What is Union Budget?

संविधान के अनुच्छेद 112 के तहत सरकार कों हर साल वित्तीय वर्ष के पहले केंद्रीय बजट या बजट पेश करना होता है ।बजट किसी वित्तीय वर्ष मे सरकार द्वारा कुल आमदनी और व्यय का व्यौरा  होता है ।वित्तीय वर्ष किसी वर्ष के 1 अप्रेल से लेकर अगले वर्ष के 31 मार्च तक की अवधि होती है ।2017 से हर साल बजट 1 फरवरी कों पेश किया जाता है ।

केंद्रीय बजट क्या होता है?What is union budget?

 केंद्रिय बजट किसी  विशेष वित्तीय वर्ष मे सरकार की अनुमानित प्राप्तियों और देय का लेखा जोखा होता है।
केंद्रिय बजट कों दो प्रमुख भागो मे बांट सकते हैं -
पहला पूजिगत बजट (Capital budget) और दूसरा राजस्व बजट(Revenue budget)  

पूजींगत बजट:- यह बजट सरकार से सम्बन्धित पूजींगत भुगतान और प्राप्तियों से सम्बन्धित होता है।
पूजींगत प्राप्तियों मे जानता से या भारतीय रिजर्व बैंक से लिए जाने वाले ऋण आते हैं।
वही दूसरी और पूजींगत भुगतान के अंतर्गत स्वास्थ्य सुविधाओं ,उपकरणों के विकास और रखरखाव के साथ -साथ शैक्षणिक सुविधाओं के लिए किये गये खर्च शामिल किये जाते हैं।
राजस्व बजट:- इस बजट के नाम से पता चलता है कि राजस्व बजट सभी राजस्व व्यय और आय से जुड़ा होता है ।इसमे टेक्स और दूसरे माध्यमो से होने वाले आय और उसके खर्चो कों दर्शाया जाता है ।
यदि राजस्व व्यय ,राजस्व आय से अधिक है तो सरकार कों राजस्व घाटे का सामना करना पड़ता है।

केंद्रिय बजट का क्या महत्व है?Union budget in Hindi -

केंद्रिय बजट का उद्देश्य सामाजिक न्याय और समानता. के साथ -  साथ हमारे देश की तेज और संतुलित आर्थिक विकास सुनिश्चित करना होता है ।
यह देश की  दशा और दिशा तय करने के लिए महत्वपूर्ण होता है ।

केंद्रिय बजट क्यों पेश किया जात है? 

किसी भी सरकार के द्वारा केंद्रिय बजट पेश किये जाने के कुछ प्रमुख उद्देश्य होते है जैसे-
विभिन्न मादो मे संसाधनों का कुशल आवंटन सुनिश्चित करना - 
केंद्रिय बजट के माध्यम से सरकार अपने यहाँ उपलब्ध संसाधनों कों देश के सर्वोत्तम हित मे विभिन्न मादो मे आवंटन सुनिश्चित करने की कोशिश करती है ।संसाधनों का तर्कसंगत आवंटन सरकार कों उन संसाधनों से अधिकतम लाभ अर्जित करने मे मदद करता है।ऐसा कर देश मे सार्वजनिक कल्याण कों बढ़ावा देने के लिए चल रही योजनाओं कों वितपोषित  करने के लिए राशि जुटाई  जाति है ।
बेरोजगारी और गरीबी के स्तर कों कम करना-
केंद्रिय बजट का एक उद्देश्य गरीबी कों ख़त्म करना और अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करना भी है।
केंद्रिय बजट के माध्यम से सरकार कों यह सुनिश्चित करना होता है कि देश के प्रत्येक नागरिक कों उचित स्वास्थ्य और शिक्षा की सुविधाएं मिले।इसके साथ ही सरकार कों इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि देश के नागरिक अपने लिए रोटी,कपड़ा और मकान जैसे बुनियादी जरूरतों कों पुरा करने मे सक्षम हो ।
धन और आय की असमानताओ कों कम करना -
बजट सब्सिडी और करो के माध्यम से आय के वितरण कों प्रभावित करता है ।बजट मे सरकार ये सुनिश्चित करने कि कोशिश. करती है कि अमीर वर्ग पर उच्च दर लगाई जाये जिससे उनकी डिस्पोजेबल आय एक हद मे रहे । दूसरी और निम्न आय वर्ग पर  सरकार दर कम रखने की कोशिश करती है ताकि उनके पास अपने खर्चे चलाने के लिए पर्याप्त आमदनी बनी रहे ।
कीमतों पर नियंत्रण:- 
केंद्रिय बजट आर्थिक उतार चढाव कों नियंत्रित करने मे भी सहायता करता है ।यह मुद्रांस्फिति (Inflation) और अपस्फिति (Deflation) का उचित. प्रबंधन सुनिश्चित करता है ।इस तरह आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करना भी बजट का एक मुख्य उद्देश्य है।मुद्रांस्फीती के दौरान अधिशेष बजट नीतियों कों लागु किया जाता है ।उसके उलटे घाटे की बजट नीतियाँ अपस्फीती के दौरान तैयार की जाती है ।यह अर्थव्यवस्था मे कीमतों कों नियंत्रित रखने मे अहम योगदान अदा करता है ।
देश के टेक्स स्ट्रक्चर मे बदलाव-
केंद्रिय बजट मे देश के प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करो मे संभावित बदलाव कों भी निर्धारित करता है।बजट के माध्यम से आयकर दरो और कर ब्रेकेट मे बदलाव लाने की भी घोषणा करती है ।
केंद्रिय बजट वास्तव मे बहुत महत्वपूर्ण है और देश की आर्थिक स्थिति पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ता है।ऐसे मे देश के हर आम नागरिक कों इसकी बेसिक जानकारी होनी चाहिए ।

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

होम लोन कैसे ले? Home loan ke liye apply kaise kare?

Home loan Kaise le Sakte hain?

 आजकल हर बैंक अपने ग्राहको कों होम लोन की सुविधा प्रदान करता है ।इसके साथ - साथ बैंक समय समय पर अपनी स्किम के द्वारा भी अपने ग्राहकों कों घर बनाने के लिये लोन देता है।ऐसे कोई भी व्यक्ति जिसके पास घर बनाने के लिये जगह है वो अपने क्षेत्र के बैंक से घर बनाने के लिये लोन ले सकता है ।
लेकिन किसी भी बैंक से लोन लेने से पहले आपको कुछ चीजों कों पहले ही  जान लेनी चहिये जैसे कि वह बैंक किस ब्याज पर लोन देता है और उसकी नियम और शर्ते क्या है ।हर बैंक अलग अलग ब्याज पर होम लोन देते हैं इसीलिए ज़ब आप होम लोन लेने की  सोचे तो पहले उस बैंक के बारे मे पता कर ले नही तो लोन लेने के बाद आपको कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

घर बनाने के लिये बैंक से होम लोन कैसे ले ?

आजकल बैंक से home loan लेना बहुत आसान हो गया है क्योंकि बैंक अपने ग्राहकों कों होम लोन तथा अन्य लोन की स्किम के बारे मे बताने के लिये हेल्पलाइन  नंबर की सुविधा प्रदान करता है ।
Home loan भी अलग अलग तरह के होते हें जैसे - नया घर बनाने के लिये ,पुराने घर की मरम्मत के लिये या किसी प्राइवेट बिल्डिंग मे फ्लैट लेने के लिये भी आप बैंक से भी ले सकते हें।
बैंक से लोन लेने के लिये जरूरी दस्तावेज जो है वो जमीन का कागज है अगर आपके पास हमीन के कागज है तो बैंक आपको आसानी से लोन दे देगा ।

होम लोन कैसे मिलता है? Home loan kaise milta hai?

वर्तमान मे हर बैंक अपने ग्राहकों कों होम लोन दे रहा है।आपको जिस बैंक से होम लोन लेने की इच्छा है आप ले सकते हैं । आपका account जिस बैंक मे भी है अगर आपके खाते से बराबर लेन देन हो रहा है तो आपको उस बैंक से जल्दी लोन मिल जाता है । नये बैंक से लोन लेने मे थोड़ा समय लगता है।
होम लोन लेने के लिए आपके पास सभी जरूरी दस्तावेज जैसे जमीन का कागज,पहचान पत्र आदि ।
लोन लेने से पहले आप घर बनाने मे लगने वाले पूरे खर्च का एक अनुमानित हिसाब कर ले क्योंकि बैंक से लोन लेते समय आपको बैंक कों बताना होगा ।
उसके बाद आप अपने बैंक के नजदीकी शाखा मे home loan के लिए Apply कर सकते हैं ।

Home loan लेने से पहले क्या करे? home loan in Hindi -

दोस्तों होम  लोन लेने से पहले हमे कुछ जरूरी बातो का ध्यान जरूर रखना चाहिए जैसे -
▪️जिस भी बैंक से आप होम लोन लेना चाहते हैं सबसे पहले उस बैंक का होम लोन पर कितना ब्याज है ये पता कर लीजिये क्योंकि हर बैंक का होम लोन पर ब्याज अलग अलग होता है ।
▪️अगर आपके पास दो बैंक खाते हैं तो आप उस बैंक से होम लोन लेने की कोसिस करे जिसमे लेन देन अच्छा हो  ।
▪️ बैंक से home loan लेने के बाद आप हर महीने समय पर EMI  भरे इससे आपको ब्याज मे कुछ छुट भी मिल सकता है और अगर भविष्य मे फिर लोन लेना होगा तो  आसानी से मिल जायेगा।
▪️ अपनी इनकम के हिसाब से ही loan ले क्योंकि आपको हर महीने अपने इनकम का फिक्स हिस्सा (EMI) जमा करना पड़ेगा ।

होम लोन के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स -

किसी भी बैंक से होम लोन लेने के लिए आपके पास कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए जैसे-
▪️ आवेदक का आधार कार्ड 
▪️ आय प्रमाणपत्र
▪️ 6 महीने का खाते का स्टेटमेंट्स की कॉपी
▪️ जमीन का कागज 
▪️ निवास प्रमाणपत्र
▪️ आवेदक का पासपर्ट्साइज़ फोटो आदि 

Home loan लेने के लिए आवश्यक शर्ते क्या हैं? 

▪️ होम लोन लेने के लिए आवेदक की उम्र 18 से 65 वर्ष के बिच होनी चाहिए ।
▪️ आवेदक के पास अपनी जमीन होनी चाहिए । अगर आवेदक किसी बिल्डिंग मे फ्लैट खरीदने के लिए loan ले रहा है तो उस बिल्डिंग का एग्रीमेंट होना चाहिए।
▪️ आवेदक की मासिक आय 25000 रुपये कम से कम होनी चाहिए।
▪️ आवेदक भारतीय या प्रवासी भारतीय(NRI)  होना चाहिए ।
▪️ आवेदक का क्रेडिट स्कोर 750 से ज्यादा होना चाहिए ।
▪️ आवेदक के पास खुद का रोजगार या स्थाई प्राइवेट job होनी चाहिए ।

Home loan ke liye Apply kaise kre? होम लोन कैसे ले? 

होम लोन लेने के लिए आप ऑफलाइन या ऑनलइन दोनो तरीको से apply कर सकते हैँ ।अगर आप ऑफलाइन apply करना चाहते हैं तो आपको अपने बैंक के शाखा मे जाना पड़ेगा और वहा से फॉर्म लेकर उसमे पूछी गयी सभी जानकारियों कों सही से भरना होगा जैसे पुरा नाम ,बैंक का नाम,पता,आधार नंबर आदि और उसके बाद बैंक के अधिकारी उसकी जाँच करके लोन कों अप्रूव कर देंगे और पैसा आपके खाते मे आ जायेगा ।अगर आप ऑनलइन apply करना चाहते हैं तो आपको उस बैंक के पर जाना होगा और वहा बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी प्रकार के  लोन की जानकारी दी गयी होती है, आप वहा से होम लोन के लिए apply कर सकते हैं ।

सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

what is hindenburg research?हिंडनबर्ग रिसर्च क्या है?

What is Hindenburg research? हिंडनबर्ग क्या है? 

हिंडनबर्ग  अमेरिका की एक वितिय शोध कम्पनी है।इस कम्पनी को 2017 में नाथन एंडरसन ने स्थापित किया गया था और यह कम्पनी न्यूयार्क शहर में स्थित है ।
रिसर्च फर्म का फोकस एक्टिविस्ट शॉर्ट सेलिंग पर है।

हिंडनबर्ग रिसर्च क्या करता है? 

फर्म अपने वेबसाइट पर कार्पोरेट धोखाधड़ी और वित्तीय दुर्भाव के बारे मे सर्वजनिक लेख प्रकाशित करती है ।
इसका कहना है कि फर्म  फोरेंसिक वित्तीय अनुसन्धान मे माहिर है ।यह कंपनी अपनी website पर कहती है कि इसे निवेश प्रबंधन उद्योग मे दशकों का अनुभव है ।
कम्पनी का कहना है कि,उसका मानना है कि असमान्य श्रोतो से मुश्किल से खोजने वाली जानकारी उजागर करने से सबसे प्रभावशाली शोध परिणाम और यह विशेष रूप से लेखांकन अनियमिताओ के लिये दिखता है ।

कौन है नाथन एंडरसन? 

 38 वर्षीय नाथन एंडरसन ने  कनेक्टिकट विश्वाविद्यालय मे अंतरराष्ट्रीय व्यापार प्रबंधन का अध्यन किया है ।वे पहले एरुशलम मे रहते थे ।शुरुआत मे वे वहां अपनी स्वेक्षा से एम्बुलेंस सेवा मे काम किये उसके बाद फेक्ट्सेट नामक एक वित्तीय सॉफ्टवेयर कम्पनी के साथ परामर्श कार्य किया और फिर जून 2021 मे फिनेन्सियल टाइम्स मे प्रकाशित व्यक्ति के प्रोफाइल के अनुसार वाशिंगटन डी सी  और न्यूयार्क मे ब्रोकर डीलर फर्म मे काम किया ।
फिनेन्सियल टाइम्स मे कहा गया है कि hindanburg की स्थापना करने से पहले Anderson ने हैरी मार्कोपोलोस के साथ काम किया ,जिसने प्लेटिनम पार्टनर्स की जाँच के लिये बर्नी मेडौफ की पोंजी योजना कों हरी झंडी दिखाई थी ।एक हेज फंड जिसपर अंततः $1 बिलियन की  धोखा धड़ी का आरोप लगाया गया था ।

हिंडनबर्ग रिसर्च ने किन कंपनियों के बारे में रिसर्च किया है? 

 हिंडनबर्ग रिसर्च ने सितम्बर 2020 मे electric truck निर्माता कम्पनी निकोला के खिलाफ अपने रिसर्च के लिये सबसे अच्छी तरह से जानी जाता है, ज़ब उसने कम्पनी के संस्थापक और पूर्व अध्यक्ष ट्रेवर मिल्टन पर अपनी हाइड्रोजन संचालित ट्रक तकनीक के बारे मे निवेशकों कों धोखा देने का आरोप लगाया था ।Anderson ने एक video कों चुनौती दी जिसमे निकोला ने अपने electric truck कों तेज गति से दौड़ते हुए दिखाया था ।ज़ब वास्तव मे वाहन कों बस एक पहाड़ी से निचे लुड़का दिया गया था ।
दस महीने बाद मिल्टन कों न्यूयार्क के संघीय अभियोजको द्वारा प्रतिभूति ,धोखा धड़ी के चार मामलो मे अभियोग लगाया गया था ।
तब निकोला का स्टॉक 94% तक गीर गया ।
Anderson का एक अन्य टारगेट अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कम्पनी लॉर्डस्टॉन मोटर्स था ।जिसपर उसने 2021 की एक रेपोर्ट मे आदेशों कों बढ़ाने और इसके उत्पादन कार्यक्रम कों सफ़ेद  करने का आरोप लगाया था ।
इसका नाम हिंडनबर्ग क्यों है?

 इस research फर्म का नाम हिंडनबर्ग जर्मन हवाई पोत से लिया गया है जो 1937 मे न्यू जर्सी मे विस्फोट हुआ था ,जिसमे 36 यात्री मारे गये थे ।
कम्पनी कि website कहती है " हम हिंडनबर्ग कों एक मानव निर्मित ,पुरी तरह से रोकी जा सकने वाली अपादा के प्रतिक के रूप मे देखती है

अडानी समूह पर क्या आरोप है?
 
 हिंडनबर्ग का दावा है कि अडानी समूह मे बेशर्म स्टॉक हेरफेर और वित्तीय धोखा धड़ी के सबूत मिले हैं।
अडानी समूह ऊर्जा से लेकर कुछ बुनियादी विकास के क्षेत्र मे अपनी काफी पकड़ बना चुका है ।इसके अलवा अडानी समूह देश का सबसे बड़ा पोर्ट संचालक भी है और देश के कुछ बड़े एयरपोर्ट्स का भी संचालन इसके द्वारा होता है ।हाल ही के सालो मे अडानी के शेयरों मे  85% तक उछाल देखने कों मिला है ।
जनवरी मे हिंडनबर्ग के संस्थापक और अध्यक्ष Nothan Anderson  ने 100 पेजो की एक रिपोर्ट जारी की जिसमे अडानी पर राजस्व और स्टॉक की कीमतों कों बढ़ाने के लिये मोरीशस और बहामास  जैसे टैक्स हेवन मे कम्पनियो के जाल का उपयोग करने का आरोप लगाया है ।रिपोर्ट मे ये भी कहा गया है कि  समूह मे उच्च पदो पर घर के सदस्यों कों स्थापित किया गया है और ऋण का प्रबंधन करने के लिये कम्पनी के balance sheet कों गलत तरीके से दिखाया गया है ।
आपको बता दे कि हिंडनबर्ग कि रिपोर्ट के बाद अडानी समूह की सभी कम्पनियो के शेयर्स मे काफी गिरावट आयी है और अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी की  सम्पति लगभग $100 बिलियन गिर गयी है और अभी शेयरों मे गिरावट जारी है और जो अडानी दुनिया मे अमीरों के लिस्ट मे दूसरे पायदान पर पहुंच गये थे अब वे टॉप 10 रिचेस्ट की लस्ट से भी निचे चले गये हैं।

बुधवार, 1 फ़रवरी 2023

Share market से पैसे कैसे कमायें?

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये? How can we earn money by share market? 

अगर आप भी शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते हैं जैसे कि आजकल बहुत से लोग पैसा कमा रहे हैं शेयर मार्केट से,लेकिन आपकों पता हि नही है कि शेयर मार्केट  से पैसा कैसे कमा सकते है? ,तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं,अगर आप सच मे शेयर मार्केट से पैसा कामना चाहते है और अपनी जिंदगी कों खुशहाल बनाना चाहते है तो आप इस पोस्ट कों ध्यान से और पुरा पढ़े ।अगर आपने इस पोस्ट कों पुरा पढ़ लिया तो आप share market के बारे मे हर चीज कों जान जाएंगे जो एक invester कों share maeket मे पैसे लगाने से पहले जानना जरूरी होता है।इस पोस्ट मे आपकों शेयर मार्केट से जुड़े आपके हर सवालों का जवाब मील जायेगा जैसे-
Share market क्या है? 
Share market कैसे काम करता है? 
share market कैसे सीखे?
share market मे पैसा कैसे लगाएं?
share market से पैसा कैसे कमायें?
share market मे कितना रिस्क है? 

क्या सच मे share market से रातो रात करोड़पति बन सकते हैं?

अगर आपके मन मे भी ये सब प्रश्न आ रहे हैं तो आप कों बस इस पोस्ट कों ध्यान से और पुरा पढ़ना होगा और मै दावे के साथ बोलता हुं कि इसको पढ़ने के बाद आप शेयर market के जानकार बन जाएंगे ।
                     
                         Content: -
  • share market क्या है? what is share market? 
  • Share market for beginners in Hindi 
  • किसी भी कंपनी कों share market मे कैसे लिस्ट करे?
  • Share क्या है?what is share? 
  • Share की कीमत कैसे बढ़ती या घटती है? 
  • Share कों कैसे खरीदा या बेचा जाता है? 
  • Share कब खरीदे?
  • Share market मे कितना रिस्क है? 
  • Share market कैसे सीखे?How to learn share market in hindi? 
  • Share market और stock market मे क्या अंतर है? 

Share market क्या है?what is share market? 

बाजार एक ऐसी जगह होती है जहाँ सामान की खरीद और बिक्री होती है ।ठीक उसी प्रकार share market भी एक ऐसी जगह है जहाँ बहुत सारी कंपनियां लिस्टेड होती है और वे अलग - अलग प्राइस पर अपना share जारी करती हैं और फिर लोग उनके share कों खरीदते हैं और ज़ब share का भाव बढ़ता है तो उसे बेचकर पैसा कमा लेते हैं।
लेकिन ज़ब share का भाव कम होता है तब उसे बेचने पर नुकसान होता है ।बहुत से लोग share market मे इसीलिए आते हैं कि यहाँ से पैसे कमाकर अमीर बन जाये लेकिन share market  कों समझना आसान नही है इसके लिये आपको कई चीजों कों समझना  होगा।जैसे- SEBI यानी की Security and Exchange Board of India, इसका बहुत ही बड़ा रोल होता है share market मे ।
इसके अलावा IPO, Demate account, Sensex and Nifty, Commodity, Currency, derivatives, Devident और Bonus कों भी समझना बहुत ही जरूरी है share market मे जाने से पहले,तो चलिए आपकों अब इन सबके बारे मे बताता हूँ ।
Share market for beginners in Hindi -

सबसे पहले आपकों बताता हूँ कि एक beginner कैसे share market का एक्सपर्ट बन सकता है,एक उदाहरण से आपकों सब समझ मे आ जायेगा -
उदाहरण:- मान लीजिये आपने एक कंपनी खोली जो. बहुत ही अच्छी चली लेकिन अब आपकों इसे और आगे बढ़ाना के लिये 1000000रु. की जरुरत है  पर आपके पास उतने पैसे नही है जितना आपकों चाहिए कंपनी मे लगाने के लिये ,ऐसे मे आप क्या करोगे? आपके मन मे आएगा कि  bank से लोन ले लूँ,पर उसपर आपकों ज्यादा ब्याज भी देना पड़ेगा ,ऐसे मे आपके पास एक ही उपाय है कि आप अपनी कंपनी कों share market मे लिस्ट करे और वहां से पैसे ले ।
 
किसी भी कंपनी कों share market  मे कैसे लिस्ट करे :-

अपनी कंपनी कों share market मे लिस्ट करने के लिये आपकों stock exchange (BSE या NSE) मे लिस्ट कराना होगा और इन सब के लिये सबसे पहले आपकों SEBI  के पास जाना होगा और अपनी कंपनी की सारी डिटेल्स देनी होगी और ज़ब SEBI  अप्रूव दे देगी तब आप अपनी कंपनी कों लिस्ट करा सकते हैं।
अब ज़ब आप पहली बार share बेच रहे हैं और आपको 1000000रु. की जरुरत है तो आप 100रु. के मूल्य के 10000 share निकालेंगे जिसे IPO  यानी की  Initial Public Offering कहते है ।और ज़ब लोग आपके सारे share खरीद लेंगे तो  आपको. 1000000रु. आपके account मे मिल जाएंगे।
शेयर क्या है? What is share? 

शेयर का मतलब है किसी कंपनी मे आपकी हिस्सेदारी ,ज़ब आप किसी कंपनी का share खरीदते हैं तो इसका अर्थ है कि उस कंपनी मे आपका कुछ पैसा लगा है और अगर कंपनी कों लाभ होगा तो आपको भी लाभ होगा और अगर कंपनी कों नुकसान हुआ तो आपका भी नुकसान होगा।
आजकल आप किसी भी कंपनी का share,किसी broker की मदत से  घर बैठे खरीद या बेच सकते हैं।
Broker कुछ websites या apps  होती है जिनके माध्यम से आप share खरीद भी सकते हैं और बेच भी सकते हैं।
आजकल कई. brokers  जैसे Zerodha, Groww, Upstocks, Angel broking, आदि है जिनके माध्यम से आप share खरीद और बेच सकते हैं।
किसी कंपनी का शेयर कैसे बढ़ता या घटता है? 

शेयर बाज़ार मे शेयर के भाव डिमांड और सप्लाई के आधार पर घटते या बढ़ते है ।
ज़ब किसी कंपनी के शेयर की डिमांड ज्यादा होती है तथा सप्लाई कम होती है तब उस कंपनी के शेयर का भाव बढ़ जाता है और अगर सप्लाई ज्यादा तथा डिमांड कम होती है तब शेयर का भाव घट जाता है ।

किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदा या बेचा जाता है? 

शेयर बाज़ार मे शेयरो की बोली लगती है अर्थात शेयर की नीलामी की जाति है।जिस कीमत पर बिक्रेता बेचने कों तैयार होता है उसे Bid Price और जिस कीमत पर खरीदार खरीदता है उसे Ask Price कहते है ।
किसी कंपनी का शेयर कैसे खरीदे?

किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने के लिये आपके पास तीन चीजे होनी चाहिए-
1. Saving Account - आपके पास किसी भी bank मे saving account होना चाहिए जिससे आप पेमेंट करेंगे शेयर खरीदते समय ।
2. Demat Account - ज़ब हम किसी कंपनी का शेयर खरीदते हैं तो हमें उस कम्पनी मे हिस्सेदारी या equity मिलती है लेकिन इसका हमारे पास कोई proof भी होना चाहिए ताकि भविष्य मे कोई गड़बड़ हो तो हम बता दिखा सके कि  हमारा पैसा लगा है इस कंपनी मे ,इसीलिए जो शेयर हम खरीदते है वो digital रूप मे demate account मे store हो जाता है।
3. Traiding Account -BSE या NSE किसी भी कम्पनी का शेयर direct नही खरीदते हैं इसके लिये कुछ discount ब्रोकर्स होते हैं जैसे Angel broking, Zerodha, Groww आदि जहाँ से हम शेयर्स कों खरीदते हैं या बेचते हैं मतलब की ट्रैड  करतें हैं और इन apps  मे जो account हम बनाते हैं उसे ही  traiding account कहते हैं।

शेयर मार्केट से पैसे कामने के तरीके क्या हैं?

शेयर मार्केट से पैसे कई तरीको से कमाया. जाता है जैसे-
1. ज़ब शेयर का भाव बढ़ता है तब शेयर्स कों बेचकर पैसे कमाते है ।अधिकांश लोग इसी तरीके से पैसे कमाते हैं।
2.ज़ब कंपनी कों लाभ होता है तब कम्पनी अपने लाभ का कुछ हिस्सा मतलब Devident  अपने शेयर होल्डर्स कों देती है ।इसके अलावा कम्पनी शेयर पर Bonus  भी देती है।
3. Intraday traiding  से आप short selling करके भी पैसे कमा सकते हैं।

शेयर कब खरीदे?
शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिये हमें पहले invest करना पड़ता है और invest करने से पहले हमें कुछ बातो का ध्यान देना बहुत ही जरूरी है नही तो हमें नुकसान भी हो सकता है ।जैसे-
▪️ आप जिस कम्पनी का शेयर खरीदने जा. रहे. है उस कम्पनी के बारे मे अच्छे से रिसर्च कर ले ।
,▪️ कम्पनी के बीते कुछ सालो की प्रॉफिट और लॉस की  history देख ले।
▪️ कम्पनी की  assests और liabilities चेक कर ले।
▪️ कम्पनी की  cash flow chart देख ले
▪️ कम्पनी की  balance sheet देख ले 
इसके अलावा आप किसी अच्छे broker  से ही शेयर खरीदे और ट्रैड करे ताकि कोई दिक्कत ना हो ।

Share market मे कितना रिस्क है? 
आपने बहुत से लोगो कों सुना होगा कि  उनका पैसा शेयर मार्केट मे डूब गया और कुछ ऐसे लोगो कों भी आप जानते हैं जिन्होंने शेयर मार्केट से करोड़ो रुपये कमाए हैं,इसका मुख्य करण है जानकारी का होना और ना होना ।
अगर आप बिना जानकारी के ही  शेयर मार्केट मे invest कर देंगे तो नुकसान होना तय है, जितने भी लोगों ने शेयर मार्केट से पैसे कमाए हैं वे लोग पहले शेयर मार्केट कों अच्छे से समझा है ।
शेयर मार्केट कैसे सीखे?
अभी तक तो आपको काफी कुछ पता चल गया होगा कि शेयर मार्केट क्या है और कैसे काम करता है लेकिन अगर आपको और भी शेयर मार्केट की बारिकियों कों समझना है तो मै आपको एक ऐसी book के बारे मे बताऊंगा जिसको हर invester कों पढ़नी चाहिए ।
यह book शेयर मार्केट पर लिखी गयी सबसे अच्छी book है ।इस book कों पढ़कर ही बहुत से लोग आज काफी अमीर बन चुके है।Waren Buffet ने इसी book कों पढ़कर आज दुनिया के सबसे अमीर लोगो की लिस्ट मे काबिज है।
आपको भी ये book जरूर पढ़नी चाहिए जिसका नाम हैThe Intelligent Investor " 

अगर आप ने इस पोस्ट कों सही से पढ़ा है ,और इसमे बताई गयी सभी बातो कों ध्यान देंगे तो आप शेयर मार्केट मे जरूर सफल होंगे ।

SCO क्या है? SCO in Hindi

SCO  ka Kya  Hai?  SCO ka full form Kya h?  SCO (Shanghai Cooperation Organization) की स्थापना साल 1996 में 'शंघाई फाइव'...