Crypto currency का इतिहास क्या है? History of crypto currency?
1983 में अमेरिकी क्रिप्टोग्राफर डेविड चाउम ने एक अज्ञात क्रिप्टोग्राफीक इलेक्ट्रॉनिक पैसे की कल्पना की ,जिसे एक्श कहा जाता है । बाद मे 1995 में उन्होंने इसे डिजिकैस के माध्यम से लागु किया ।
1996 में ,नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी ने हाउ टू मेक टू मिंट: एनक्रिप्टेड इलेक्ट्रॉनिक कैश की क्रिप्टोग्राफी का एक पेपर प्रकाशित किया,जिसमे एक क्रिप्टोकरेंसी प्रणाली का वर्णन किया गया ,पहले इसे एक MIT mailing सूची में और बाद में 1997 में अमेरिकन लॉ रिव्यू में प्रकाशित किया ।
1998 में,वी दाई ने "बी मनी " का वर्णन प्रकाशित किया ,जिसे एक अनाम के तौर पर दिखाया गया ,जो इलेक्ट्रॉनिक कैश सिस्टम वितरित करता था।इसके बाद निक स्जाम्बो ने बिट गोल्ड का वर्णन किया।
पहली विकेंद्रिकत क्रिप्टों करेंसी ,बिटकॉइन 2009 में संभावतः सातोशी नकामोतो नाम के डेवलपर Satoshi Nakamoto द्वारा बनाया गया था।
क्या क्रिप्टों करेंसी वैध है?
क्रिप्टों करेंसी की कानूनी स्थिति हर देश में अलग अलग होती है ।एक अध्ययन में यह पता चला है कि अवैध वित में बिटकॉइन के उपयोग के बारे में व्यापक सामान्यीकरण काफी हद तक समाप्त हो गये हैँ और ब्लॉकचैन विश्लेषण एक प्रभावी अपराध से लड़ने और खूपिय जानकारी जुटाने का उपकरण है ।जबकि कुछ देशो ने स्पष्ट रूप से उनके उपयोग और व्यापार की अनुमति दी है ।कुछ देशो ने इसे प्रतिबंधित किया है।
चाइना सेंट्रल बैंक ने 2014 में चीन में वित्तीय संस्थानों द्वारा बिटकॉइन की हैंडलिंग पर प्रतिबंध लगा दिया था।
हालांकि रूस में क्रिप्टोकरेंसी कानूनी है ,लेकिन रूसी रूबल के अलावा किसी भी मुद्रा के साथ सामान खरीदना गैरकानूनी है ।
2018 में बैंक ऑफ थाईलैंड ने अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी ,सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी(CBDC) बनाने की घोषणा की ।
साल 2018 में भारत की सेंट्रल बैंक ने भी क्रिप्टोकरेंसी पर ट्रैड करने पर ban लगा दिया था,और 2019 में क्रिप्टों करेंसी कों भारत में पुरी तरह से बैन करने के लिए एक ड्राफ्ट तैयार किया गया था।लेकिन मार्च 2020 में भारत की सर्वोच्च न्यायलय ने क्रिप्टों करेंसी पर बैन कों पुरी तरह से हटा दिया था।
फरवरी 2022 में,भारतीय संसद के बजट सत्र के दौरान,भारतीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की कि लोगो कों क्रिप्टोकरेंसी पर होने वाले मुनाफे पर 30% टैक्स देना होगा।
भारत ने अपना खुद का थोक डिजिटल रुपया 1 नवम्बर 2022 और रिटेल डिजिटल रुपया 1 दिसंबर 2022 में लॉंच किया ।
ब्लॉकचेन क्या है? What is blockchain technology?
आपने हिसाब किताब रखने वाली बही तो देखी होगी,तो इसे आप आसान शब्दो में ऐसे समझे कि ब्लॉकचेन एक डिजिटल सार्वजनिक बही खाता है ।इसी डिजिटल बही जे जरिये ही क्रिप्टों करेंसी का संचालन होता है।प्रत्येक लेनदेन कों सार्वजनिक बही खाते में रिकॉर्ड तथा आवंटित कर दिया जाता है।Blockcheain technology की खासियत यह है कि यहा पर अगर एक बार कोई लेनदेन कों दर्ज हो गया तो इसे न तो यहाँ से हटाया जा सकता है और न ही इसमे कोई बदलाव किया जा सकता है।
ब्लॉकचेन की इसी खूबी की वजह से क्रिप्टों करेंसी के लेनदेन के लिए एक थर्ड पार्टी जैसे- बैंक की जरुरत नही पड़ती है।इस तरह से देखे तो blockchain एक technology है जिसका लाभ आने वाले समय में वित्तीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा होगा ।
क्रिप्टों करेंसी कितने प्रकार की होती है? Types of crypto currency?
वर्तमान में क्रिप्टों करेंसी के बहुत रूप है ।यहाँ पर हम कुछ लोकप्रिय क्रिप्टों की चर्चा करेंगे।बिटकॉइन(Bitcoin) कों दुनिया का सबसे लोकप्रिय क्रिप्टों करेंसी माना जाता है।इसे सातोशी नाकामोतों ने 2009 में बनाया था।यह एक विकेंद्रिकृत currency है ,यानी कि इसपर किसी सरकार या संस्था का नियंत्रण नही है, कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह से लोग इसके तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैँ।
इथेरियम(Ethereum) भी एक ओपन सोर्स डि -सेंट्रलाइज और ब्लॉकचेन पर आधारित डिजिटल currency है,इसके संस्थापक का नाम Vitalik Buterin है।इसके क्रिप्टों करेंसी टोकन कों Ether भी कहा जाता है।बिटकॉइन के बाद यह दूसरी सबसे लोकप्रिय crypto currency है।
लाइटकॉइन(Litecoin) भी एक डी -सेंट्रलाइज तकनीक से उपजी डिजिटल मुद्रा है,जिसे एक ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर की मदद से तैयार किया गया है, इसके संस्थापक चार्ल्स ली हैं जो google में काम कर चुके हैं।
डॉग कॉइन(Dogecoin) बनने की कहानी काफी रोचक है।बिटकॉइन का मजाक उड़ाने के लिए कुत्ते से उसकी तुलना की गयी,जिसने आगे चलकर एक crypto currency का रूप ले लिया।इसके संस्थापक का नाम बि मार्कुस (Billy Markus) है। इनदिनों इस currency की मार्केट वैल्यू बहुत अच्छी है।
टीथर(Tether) एक बड़ी और स्थिर मुद्रा है।यह crypto currency में निवेश करने के इच्छुक लोगो के लिए सबसे लोकप्रिय विकल्पों में से एक है।
Crypto currency कैसे और कहाँ खरीदें?
मुझे यह उम्मीद है कि अभी तक के लेख से आपको crypto currency की बेसिक जानकारी मिल गयी होगी।अगर आप crypto currency में निवेश करना चाहते हैं तो एक डिजिटल करेंसी होने के वजह से आपको ऑनलाइन ही इसमे निवेश करना होगा।ऐसे बहुत सारे प्लेटफार्म हैं जहाँ पर जाकर आप क्रिप्टों करेंसी की मौजूदा कीमत का पता लगा सकते हैं और इसे खरीद या बेच सकते हैं।
कुछ लोकप्रिय क्रिप्टों करेंसी खरीदने बेचने वाली ऑनलाइन websites के बारे में आपको बता देता हुं ,इनसभी websites पर आप अपना account बनाकर क्रिप्टों करेंसी खरीद या बेच सकते हैं।इनमे से कुछ ने अपना मोबाइल aap भी लॉन्च किया है,जिसे install कर के आप अपने mobile से भी क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर सकते हैं।
1. कॉइनस्विच (Coin Switch)
2. वजीरएक्स(wazirx )
3. यूनोकॉइन(unocoin)
4. जेबपे(Zebpay)
5. कॉइनबॉक्स(Coinbox)
6. बिटीसीएक्सइंडिया(BTCxIndia )
क्रिप्टों करेंसी (Crypto currency) खरीदने से पहले जरूरी एहतियात-
यदि आप किसी app के जरिये निवेश कर रहे हैं तो इस बात की पड़ताल जरूर कर ले कि जिस app में आप निवेश कर रहे हैं वह सुरक्षित है या नही। क्यूंकि आजकल हैकर्स मिलते जुलते नामो वाली app भी बना देते हैं जिसकी वजह से आपको नुकसान हो सकता है।
आप अपनी मर्ज़ी से किसी भी क्रिप्टों करेंसी में निवेश कर सकते हैं,मगर निवेश करने से पहले उस डिजिटल करेंसी की history, मौजूदा कीमत और पिछले कुछ महीनों मे आए उतार - चढ़ाव के बारे में आवश्यक जानकारी हासिल कर ले ताकि निवेश से पहले आप उससे जुड़े हर प्रकार के जोखिम कों भली- भांति समझ सके।
क्रिप्टों करेंसी पर भारत सरकार की कोई स्पष्ट पालिसी नही है,ऐसी स्थिति में वित्तीय जोखिम आपको ही लेना होगा ,इसीलिए बेहतर होगा कि आप निवेश से पहले उसके जोखिम का मूल्यांकन कर लें और उसी के अनुसार निवेश करे ।